Jind Election Result / 12,935 वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण मिड्‌ढा ने जीतकर रच दिया इतिहास, दूसरे नंबर रही जेजेपी

[ad_1]


Jind By Election Result 2019 / जींद उपचुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है।है।नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे हैं। बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्‌ढा ने 12,935 वोटों के अंतर के साथ जीत हासिल कर ली है। इस उपचुनाव में उन्हे 50,566 वोट हासिल हुए। वही दूसरे नंबर पर जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला रहे जिन्होने 37,631 मत हासिल किए। वही कांग्रेस को 22,740 वोटों पर संतोष करना पड़ा और कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर रहे।

जींद उपचुनाव प्रत्याशियों के नाम
उमेद सिंह – इनेलो
कृष्ण लाल मिड्‌ढा – बीजेपी
रणदीप सिंह – कांग्रेस
कमल कुमार – भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी
राजपाल – अंबेडकर समाज पार्टी
राधे श्याम – सामाजिक न्याय पार्टी
विनोद कुमार अशरी – लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी
शीतल – राष्ट्रीय मज़दूर एकता पार्टी
सुनिता – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
सुुनील कुमार – रिप्बिलकन पार्टी ऑफ इंडिया
ओम प्रकाश – निर्दलीय
दिग्विजय सिंह चौटाला – निर्दलीय
संत धर्मवीर चोटीवाला – निर्दलीय
प्रभाती राम – निर्दलीय
बिजेंद्र – निर्दलीय
मांगे राम – निर्दलीय
रमेश कुमार खत्री नंबरदार – निर्दलीय
रविंद्र कुमार – निर्दलीय
सतपाल – निर्दलीय
संदीप कुमार – निर्दलीय
सुरेंद्र सिंह – निर्दलीय

आपको बता दें कि जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह मांगा था लेकिन चुनाव चिन्ह न मिलने के कारण दिग्विजय चौटाला ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर दिया था।

देरी से शुरू हुई थी मतगणना

जींद उपचुनाव की मतगणना गुरूवार सुबह 8 बजे से होनी थी लेकिन किन्ही कारणों के चलते मतगणना देरी से शुरू हुई।और अब जनता जर्नादन का फैसला सबके सामने है।

Jind By Election Results 2019 के Live अपडेट और Candidates List के लिए यहाँ क्लिक करें

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जींद उपचुनाव नतीजों का काउंटडाऊन हुआ शुरू, कल तस्वीर होगी साफ

[ad_2]
Source link

Translate »