राजस्थान-बेंगलुरु का मैच आज, चैलेंजर्स के जीतने पर प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगे रॉयल्स

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 49वां मुकाबला मंगलवार रात आठबजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। यह मैच जीतने पर उसकी स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन यदि जीती तोवह राजस्थान को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी।

राजस्थान रॉयल्स के 12 मैच में 10 अंक हैं। वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। उससे आगे पंजाब, कोलकाता और हैदराबाद सभी के 10-10 अंक ही हैं, लेकिन नेट रनरेट के कारण राजस्थान रॉयल्स का नंबर सबसे बाद में है। ऐसे में यदि उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

राजस्थान रॉयल्स पिछले मैच में बेंगलुरु को हरा चुका
इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हैं। दो अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम पर हुए पहले मैच में राजस्थान ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया था। ओवरऑल बात करें तो आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 20 मुकाबले हुए हैं। इनमें से बेंगलुरु 8 और राजस्थान 10 मैच जीतने में सफल रहा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा, जबकि एक रद्द हो गया था।

बेंगलुरु की टीम 4 साल से राजस्थान को हरा नहीं पाई
दोनों के बीच पिछले 5 मैच की बात करें तो बेंगलुरु की टीम सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है। उसने राजस्थान के खिलाफ आखिरी जीत 15 मई 2015 को हासिल की थी। उसके बाद से दोनों के बीच 3 मैच हुए, लेकिन सभी में राजस्थान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही।

स्मिथ की टीम पर मैच जीतने का दबावरहेगा
स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने पिछला मैच घरेलू मैदान पर खेला था। तब उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। यह मैच बेंगलुरु के घरेलू मैदान पर होगा। निश्चित तौर पर बेंगलुरु को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। बेंगलुरु के पास खोने को कुछ नहीं है, ऐसे में उसके खिलाड़ी बिना दबाव के उतरेंगे। वहीं, राजस्थान पर मैच जीतने का ज्यादा दबाव होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पल्लीकल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिच क्लासेन, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ipl 2019 49th match rr vs rcb rajasthan royals vs royal challengers bangalore preview news and updates

[ad_2]
Source link

Translate »