सोनभद्र । कड़ाके की धूप के कारण परिषादिय विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चो के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है क्योकि सुबह 8 बजे स्कूल खुलकर कड़ाके की धूप में एक बजे बन्द हो रहा है ।
कड़ाके की धूम में घर जाते समय गरीब आदिवासी इलाके के बच्चों को धूप लग जाए रहा है जिससे बच्चे बीमार हो जा रहे है। आज प्राथमिक विद्यालय करियावा जुगैल की एक बच्ची दोपहर में घर जाते समय तेजधूप के कारण बेहोश हो गयी जिसके बाद वहां के अध्यापक आदेश कुमार ने बच्ची को पानी डालकर उठाया तब जाकर उसको होश आया।
वही इंग्लिश मीडियम स्कूलों द्वारा स्वयं समय परिवर्तित कर दिया गया है जबकि परिषदिय विद्यालयो के बच्चों के सामने अभी भी समय का संकट बना हुआ है जिसको लेकर तमाम शैक्षणिक संगठनों के लोगो व अविभावको द्वारा यह मांग किया जा रहा है कि परिषदिय व इंग्लिश मीडियम विद्यालयो का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक कर दिया जाय।