आईसीसी ने मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट जारी की, 16 अंपायरों में रवि इकलौते भारतीय

[ad_1]


नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप के लिए 22 मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट जारी कर दी। इनमें 16 अंपायर और छह मैच रेफरी शामिल हैं। अंपायरों की लिस्ट में भारत से सिर्फ एस. रवि को जगह मिली है। वे आईसीसी एलीट पैनल में इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने अब तक 33 टेस्ट, 42 वनडे और 18 टी-20 में अंपायरिंग की है। 12वां वर्ल्ड कप 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जाएगा।

रवि हाल ही में आईपीएल के दौरान विवाद में फंस गए थे। मुंबई-बेंगलुरु के मैच में उन्होंने लसिथ मलिंगा की आखिरी गेंद को नो-बॉल नहीं दिया था। इससे बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी निराश थे। रोहित ने कहा था, “यह क्रिकेट के लिए सही नहीं है।”

उद्घाटन मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच
वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच द ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून मैच रेफरी होंगे। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और ऑस्ट्रेलिया के ब्रूस ऑक्सनफोर्ड मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के पॉल रिफेल थर्ड और वेस्टइंडीज के जोए विल्सन फोर्थ अंपायर होंगे।

रंजन

ब्रॉड और क्रो चौथी बार वर्ल्ड कप में अंपायर
श्रीलंका के रंजन मदुगले छठी बार वर्ल्ड कप में मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। वहीं, इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड और न्यूजीलैंड के जेफ क्रो चौथी बार वर्ल्ड कप में रेफरी होंगे। अंपायरों में पाकिस्तान के अलीम डार पांचवीं और इंग्लैंड के इयान गोल्ड चौथी बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे।

इयान

गोल्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर थे
गोल्ड का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। वे टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे। 61 साल के गोल्ड ने अब तक 74 टेस्ट, 135 वनडे और 37 टी-20 मुकाबलों में अंपायरिंग की भूमिका निभाई है। वे 1983 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर थे।

लीग राउंड के बाद होगी सेमीफाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा
सेमीफाइनल मैच के लिए ऑफिशियल्स की घोषणा लीग राउंड के खत्म होने के बाद की जाएगी। वहीं, फाइनल के लिए सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट जारी होगी।

छह देश से छह मैच रेफरी

मैच रेफरी देश
क्रिस ब्रॉड इंग्लैंड
डेविड बून ऑस्ट्रेलिया
एंडी पेक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे
जेफ क्रो न्यूजीलैंड
रंजन मदुगले श्रीलंका
रिची रिचर्डसन वेस्टइंडीज

सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 5 अंपायर

अंपायर देश
एस. रवि भारत
अलीम डार पाकिस्तान
कुमार धर्मसेना श्रीलंका
मराइस इरासमस दक्षिण अफ्रीका
क्रिस गैफ्ने न्यूजीलैंड
इयान गोल्ड इंग्लैंड
रिची इलिंगवर्थ इंग्लैंड
रिचर्ड कैटलबोरो इंग्लैंड
नाइजेल लॉन्ग इंग्लैंड
ब्रूस ऑक्सनफॉर्ड ऑस्ट्रेलिया
पॉल रिफेल ऑस्ट्रेलिया
रॉड टकर ऑस्ट्रेलिया
जोएल विल्सन वेस्टइंडीज
माइकल गफ इंग्लैंड
रुचिरा पालियागुरुगे श्रीलंका
पॉल विल्सन ऑस्ट्रेलिया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


एस. रवि।

[ad_2]
Source link

Translate »