खेल डेस्क. कुछ दिन पहले क्रिकबज लाइव की युवा टीम ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए। केकेआर और आरसीबी के बीच ईडन गार्डंस में हुई पिछली भिड़ंत में हमें असाधारण आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। आईपीएल के इस सीजन के 35 मुकाबलों में से 11 मौके ऐसे रहे जब आखिरी तीन ओवरों में 50 से अधिक रन बने।
पिछले चार सीजन की बात करें तो ऐसा महज 2, 3, 4 और छह बार हुआ है। तो क्या आक्रामक बल्लेबाजी एक नए स्तर पर पहुंच गई है। क्या गेंदबाज खेल की एक नई बाधा का सामना कर रहे हैं, जहां आंकड़े उनके विनाश का जश्न मनाते हैं। आप इसके लिए परीचित कारणों का हवाला दे सकते हैं। जैसे कि बल्लों का बड़ा आकार, सफेद गेंद का अब कम स्विंग होना, सपाट पिच, छोटी बाउंड्री। मगर इनमें से किसी भी कारण में हालिया वर्षों में बहुत अधिक बदलाव नहीं आया है।
आंद्रे रसेल सबसे निडर बल्लेबाज
अभी तक आखिरी तीन ओवर में 50 रन बनाने का कारनामा हर दसवें मैच में दोहराया जाता था, लेकिन इस सीजन में हर तीसरे मुकाबले में हमें ऐसा देखने को मिल रहा है। क्या यह इसलिए है कि बल्लेबाज अधिक ताकतवर हो गए हैं। अगर आप आधुनिक युग के सबसे निडर बल्लेबाज आंद्रे रसेल को देखें तो ऐसा लगता है। लेकिन दूसरी ओर हार्दिक पांडया भी हैं जो कद में साधारण हैं और उनके हाथ भी साधारण हाथों जैसे ही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link