खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 39वां मुकाबला थोड़ी देर में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।चेन्नई अंक तालिका में पहले, जबकि बेंगलुरु आखिरी नंबर पर है।
बेंगलुरु की टीम चेन्नई के खिलाफ 2014 से जीत हासिल नहीं कर पाई है। उसने आखिरी बार चेन्नई को 18 मई 2014 को रांची के स्टेडियम पर 5 विकेट से हराया था। उसके बाद से दोनों के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए। इनमें से सभी में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स जीत हासिल करने में सफल रही है।
चिन्नास्वामी पर बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई ने 8 में से 7 मैच जीते
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं। इसमें से चेन्नई ने 16 और बेंगलुरु ने 7 मैच में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों ने अब तक 8 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 7 में जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है।
बेंगलुरु के पास घरेलू मैदान पर चेन्नई से बदला लेने का मौका
चेन्नई के सामने बेंगलुरु को कुछ अलग रणनीति से उतरना होगा। पिछले मैच में चेन्नई ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में विराट की टीम 70 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, वह मैच चेन्नई ने अपने मैदान पर खेला था। इस बार बेंगलुरु के पास मेहमान टीम से घरेलू मैदान पर बदला चुकता करने का भी मौका होगा। बेंगलुरु को डेल स्टेन की मौजूदगी से मजबूती मिली है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज भी गेंदबाजी अटैक के अहम खिलाड़ी हैं।
धोनी के मैच खेलने पर स्थिति स्पष्ट नहीं
दूसरी ओर, चेन्नई को पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। टीम की हार कीमुख्य वजह धोनी की गैरमौजूदगी को माना गया। अब इस मैच में उसकी कोशिश होगी कि वह 2 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करे। हालांकि, धोनी के इस मैच में खेलने पर स्थिति साफ नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पल्लीकल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिच क्लासेन, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी, डेल स्टेन।
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन, डेविड विली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

