राजस्थान-पंजाब का मैच थोड़ी देर में, मांकड़िंग विवाद के बाद अश्विन-बटलर पहली बार आमने-सामने

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 32वां मुकाबला थोड़ी देर में मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। सवाई मान सिंह स्टेडियम पर हुए पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया था। उस मैच में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को मांकड़िंग रन आउट किया था।

बटलर को उस तरह आउट करने पर काफी विवाद हुआ था। इस तरह आउट करने पर बटलर भी अश्विन से काफी नाराज थे। हालांकि, अश्विन की दलील थी कि उन्होंने सब कुछ नियमों के तहत किया। बाद में क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने अश्विन को सही ठहराया था। उस विवाद के बाद दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे।

पंजाब अंक तालिका में 5वें और राजस्थान 7वें स्थान पर
इस मैच की बात करें तो पंजाब की टीम पिछले लगातार दो मुकाबले हार चुकी है। उसके 8 मैच में 8 अंक है। वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। वहीं, राजस्थान लगातार दो मैच हारने के बाद अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीतने में सफल रही थी। उसके 7 मैच में 4 अंक हैं। वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। यदि वह पंजाब को हरा देती है तो अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच जाएगी।

मोहाली में 6 साल से नहीं जीता राजस्थान
आईपीएल में दोनों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अब 18 मुकाबले हुए हैं। इनमें राजस्थान ने 10 और पंजाब ने आठ जीते। पिछले पांच मुकाबले में पंजाब तीन और राजस्थान दो में जीता है। मोहाली में अब तक दोनों के बीच छह मैच खेले गए। इसमें पंजाब चार में जीता। वहीं, राजस्थान को सिर्फ दो मैचों में सफलता मिली। इस मैदान पर उसे पिछली जीत 2013 में मिली थी।

दोनों टीमें :

राजस्थान रॉयल्स : अंजिक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, वरुण अरोन, मनन वोहरा, आर्यमन बिड़ला, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, शुभमन रंजाने, महिपाल लोमरोर, प्रशांत चोपड़ा, ईश सोढ़ी, ओशाने थॉमस, सुधीसन मिथुन।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टॉय, अंकित राजपूत, डेविल मिलर, सरफराज खान, मोएसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, सैम कुरन, सिमरन सिंह, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, हार्डुस विलजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, अग्निवेश अयाची।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


IPL 2019: 32th match kxip vs rr Kings XI Punjab vs Rajasthan Royals live news and updates

[ad_2]
Source link

Translate »