बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम घोषित, एक भी वनडे नहीं खेलने वाले अबु जाएद का चयन

[ad_1]


खेल डेस्क. बांग्लादेश ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले वाले 12वें वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी। 15 सदस्यीय टीम की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा संभालेंगे। शाकिब अल हसन को उप-कप्तान बनाया गया है। अब तक एक भी वनडे नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज अबु जाएद को टीम में शामिल किया गया है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

  1. जाएद ने पिछले साल टेस्ट और टी-20 में डेब्यू किया था, लेकिन वे वनडे में अपना स्थान नहीं बना सके थे। उन्होंने पांच टेस्ट में 11 विकेट लिए। वहीं, तीन टी-20 में उनके नाम चार विकेट है।

  2. मध्यक्रम के बल्लेबाज मोसादेक हुसैन की टीम में वापसी हुई है। वे पिछली बार एशिया कप में खेले थे। उन्होंने 24 वनडे में 31 की औसत से 341 रन बनाए हैं। उनके नाम 11 विकेट भी दर्ज है।

  3. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के दो जून को केनिंग्टन ओवल में खेलेगी। इससे पहले पाकिस्तान (26 मई) और भारत (28 मई) के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी।

  4. बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने अपनी टीम घोषित की है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशों को 23 अप्रैल तक अपनी टीम की घोषणा करनी है। टूर्नामेंट का उद्घाटन 30 मई को होगा।

  5. बांग्लादेश टीम : मशरफे मोर्ताजा (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (उप-कप्तान), सौम्या सरकार, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसादेक हुसैन, अबु जाएद।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      मशरफे मुर्तजा और अबु जाएद।

      [ad_2]
      Source link

Translate »