डा0 भीम राव अम्बेडकर जन्म दिवस धूमधाम से मना
सोनभद्र/दिनांक 14 अप्रैल, 2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान निर्माता डा0 भीम राव अम्बेडकर जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय डा अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह में जनपदवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि डा0 अम्बेडकर जी का जीवन अनुकरणीय है ,जिनके योगदान का लाभ पूरे भारत को मिल रहा है । डा0 साहब का जीवन एक संघर्ष का इतिहास रहा है। अंग्रेजों से जहां देश गुलाम था, वहीं भेद भाव का समाज और कुरीतियां थीं, इन्सान के व्यक्तिगत अधिकारों का हनन आजादी के पूर्व जो हो रहा था, देश को आजाद होने पर डा अम्बेडकर के नेतृत्व में बने भारत के संविधान ने उन कमियों को काफी दूर किया। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने कहाकि आज जो हम प्रशासनिक अधिकारियों को आम नागरिकों को बराबरी के दर्जे के साथ उनका हक दिलाने का मौका मिला है, वह भारतीय संविधान की देन ही है। उन्होंने कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें, तो उसे रोके, किसी के साथ अन्याय न होने दें। समस्याओं का समाधान प्राप्त सामर्थ्य के अनुसार तत्परता से करें, गरीबों की मदद करें, तभी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का सपना साकार हुआ। आज जो देश के सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार मिला हुआ है, वह संविधान निर्माता एहसान है। संविधान सभा के अध्यक्ष डा अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जनपद के नागरिकों के साथ ही सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील करते हुए जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने कहाकि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ सम्मान जनक व्यवहार करते हुए देश को सशक्त बनाने में समरसता बढ़ाये। उन्होंने संविधान निर्माता के कृत्यों की तारीफ करते हुए कहाकि सरकारी कार्मिक वंचितों, दलितों,पिछड़ों तथा कमजोर व्यक्तियो के हितार्थ कार्य करके सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने संविधान निर्माता के चित्र का अनावरण कर मार्ल्यापण करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को तत्पर रहना चाहिए। महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर सीखने की जरूरत है। संगठित प्रयास से संविधान का अनुपालन करने, छोटे-मोटे मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे के सहभागी बनने की जरूरत है। डा0 अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री सुशील यादव, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर श्री अवधेश कुमार शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी एन.बी. सिंह, बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री के0के0 तिवारी, डीसी एनआरएलएम श्री करूणापति मिश्र, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री दिब्यतोश मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश मिश्रा, कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी व कार्मिकगण, सूचना विभाग के नेसार अहमद, मुकेश कुमार, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित नाजिर प्रकाश चन्द्र गिरि, प्रशासनिक अधिकारी श्री अशोक शाक्य, निर्वाचन के फूलचन्द सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने डा0 अम्बेडकर के चित्र पर मार्ल्यापण करने के उपरान्त संविधान निर्माता के जीवन संघर्षां पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । समारोह में अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण,गणमान्य नागरिक व मीडिया के प्रतिनिध मौजूद रहे । समारोह का संचालन सुरेश पाठक ने किया।