नजदीकी मैच हारना निराशाजनक

[ad_1]


माेहाली में सनराइजर्स हैदराबाद को किंग्स इलेवन पंजाब ने हरा दिया जो आईपीएल में हमारी लगातार दूसरी हार थी। नजदीकी मुकाबले में इस तरह हारना हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा। मैच के दौरान भारी वर्षा होने से पिच पर थोड़ी बहुत नमी आ गई थी और इस वजह से हमारे बल्लेबाजों को टाइमिंग में मुश्किल हो रही थी।

हमने 150 का स्कोर बना लिया पर फिर भी लग रहा था कि हमें 20 रन ज्यादा बनाने थे। पंजाब की ओर से केएल राहुल व मयंक अग्रवाल ने प्रभावशाली बल्लेबाजी की और ऐसा लगा कि किंग्स इलेवन आसानी से जीत जाएंगे। उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।

5 दिन का ब्रेक सुकुन देने वाला
इस मुकाबले के बाद पांच दिन का यह ब्रेक काफी सुकून देने वाला है। इस दौरान कुछ मनोरंजक गतिविधियां भी हमारे लिए आयोजित हुई जैसे टीम डिनर, ग्रुप एक्टिविटी आदि और इस दाैरान हम सभी ने खूब मस्ती की। अंतिम दो दिन हमने प्रेक्टिस की। इस ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को अपनी गलतियां समझने व सुधारने का का मौका भी मिल गया। अब टूर्नामेंट का मिडिल फेस आ गया है व अगले सप्ताह तीन मैच खेलेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


VVS Laxman says it was dissapointing for Hyderabad to lose from Punjab in close IPL match

[ad_2]
Source link

Translate »