खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में 14 अप्रैल को 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 4 बजे से ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। रात 8 बजे से होने वाले दूसरे मुकाबले में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी।
चेन्नई अब तक 7 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके 12 अंक हैं। कोलकाता 7 में से 4 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी 7 में से 4 मैच जीते हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह मुंबई से नीचे है। सनराइजर्स हैदराबाद का यह 7वां मैच है। उसने अब तक 6 में से 3 मैच ही जीते हैं और अंक तालिका में छठे नंबर पर है।
ईडन गार्डन्स पर चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ 8 में से 4 मैच जीते हैं। हालांकि, वह 2013 के बाद से कोलकाता के खिलाफ इस मैदान पर जीत हासिल नहीं कर पाई है। चेन्नई ने ईडन पर आखिरी जीत 20 अप्रैल 2013 को हासिल की थी। उस मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 4 विकेट से हराया था। उसके बाद से दोनों के बीच इस मैदान पर 3 मैच खेले गए और सभी को कोलकाता जीतने में सफल रही।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नितिश राणा, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, निखिल नाइक, जोए डेनली, श्रीकांत मुंडे, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गुसन, हैरी गर्नी, केसी करियप्पा, यारा पृथ्वीराज।
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन, डेविड विली।
हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ पिछले तीनों मुकाबले जीते
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्सके बीच हुए पिछले 3 मुकाबलों की बात करें तो घरेलू टीम का पलड़ा भारी है। हैदराबाद की टीम पिछले तीनों मुकाबलों में दिल्ली को हराने में सफल रही है। हैदराबाद ने पिछले साल दिल्ली के खिलाफ दोनों मैच जीते थे। इस साल भी फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर हुए मैच में उसने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था।ऐसे में इस मैच में दिल्ली की टीम हैदराबाद के खिलाफ हार के इस क्रम को तोड़ना चाहेगी।
घरेलू मैदान पर दिल्ली से सिर्फ एक मैच हारा हैदराबाद
हैदराबाद घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर दिल्ली के खिलाफ पिछली बार 2016 में हारा था। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक 4 मुकाबले हुए। इनमें हैदराबाद ने तीन जीते। दिल्ली को सिर्फ एक में सफलता मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, बंडारू अयप्पा, अंकुश बैंस, संदीप लमिछने, मनजोत कालरा, अमित मिश्रा, क्रिस मोरिस, कॉलिन इनग्राम, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, जलज सक्सेना, शेरफेन रूदरफोर्ड, इशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, हनुमा विहारी, नाथू सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
