[ad_1]
नई दिल्ली. रबी की फसल पककर खेतों में लहलहाने लगती है..और उसी पकी हुई नई फसल को काटकर मनाया जाता है जश्न जिसे कहा जाता है बैसाखी। इसलिए तो कृषि प्रधान राज्यों में इस पर्व की धूम और रौनक खासतौर से देखने को मिलती है। यूं तो बैसाखी पूरे उत्तर भारत में ही मनाया जाता है। लेकिन पंजाब और हरियाणा में इस पर्व की रौनक के क्या कहने। वही देश के दूसरे राज्यों में भी इस दिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं लेकिन अलग अलग नामों से। जैसे असम में इसे बिहू, बंगाल में इसे पोइला बैसाख, केरल में इसे विशु के नाम से जाना जाता है। वही इस दिन की लोग खासतौर से एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। और बैसाखी इमेजेस भेजकर कहते हैं हैप्पी बैसाखी। लिहाज़ा इस दिन के लिए कुछ खास इमेजेस हम आपके लिए लाए हैं जिन्हे आप सोशल मीडिया के जरिए साझा कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link