खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 28वां मुकाबला थोड़ी देर में मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। पंजाब 7 में 4 मैच जीतकर चौथे और बेंगलुरु लगातार 6 मुकाबले हारकर 8वें नंबर पर है। विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलुरु इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। वह अगर यह मैच हारती है तो किसी सीजन के शुरुआती 7 मैच हारने वाली पहली टीम बनेगी। फिलहाल वह दिल्ली (2013) के छह हार के रिकॉर्ड की बराबरी पर है।
बेंगलुरु से जुड़े डेल स्टेन
इस सीजन में बेंगलुरु की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। उसका सिर्फ एक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ही टॉप-10 में है। चहल ने 6 मैच में नौ विकेट लिए। तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए। उनकी जगह फ्रैंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को शामिल किया है।स्टेन इससे पहले भी 2008 से 2010 तक टीम के साथ थे।
दोनों टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पल्लीकल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिच क्लासेन, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी।
किंग्स इलेवन पंजाब :रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम करन, एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोइसेस हेनरिक्स, वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बरार, सिमरन सिंह, निकोलस पूरन, हार्डुस विलजोएन, अंकित राजपूत, अर्शदीप सिंह, दर्शन, अग्निवेश अयाची।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link