चेन्नई. आईपीएल 2019 में मंगलवार को एक अहम मुकाबला आपको चेन्नई से देखने मिलेगा। यहां चेन्नई सुपर किंग्स की मेहमान बनेगी कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) की टीम। मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड यानी एमए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जाएगा। रात 8 बजे मैच शुरू होगा। कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पिछले मैच में अपनी टीम की फील्डिंग से खासे नाखुश दिखे थे। चेन्नई को इसमें सुधार करना होगा। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स पूरी तरह से अपने स्टार ऑल राउंडर आंद्र रसेल पर निर्भर नजर आती है।
चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 (CSK vs KKR Playing 11)
बाकी खिलाड़ियों को भी टीम के लिए योगदान करना होगा। हालांकि, युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब तक काफी प्रभावित किया है। सुनील नारायण कुछ खास नहीं कर सके हैं और यही हाल कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी है, उनका बल्ला भी खामोश नजर आता है। चेन्नई की टीम में हो सकता है कि ब्रावो की वापसी हो। वो मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से पिछला मैच नहीं खेल सके थे। बहरहाल, इस मैच के लिए ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
ये हो सकती है चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 (CSK Playing 11)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर।
ये हो सकती है केकेआर की प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेट कीपर), क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link