स्पोर्ट्स डेस्क (मोहाली). IPL-12 में सोमवार (8 अप्रैल) को खेले गए एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 150 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने टारगेट को 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लोकेश राहुल ने 71* रन बनाए। हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर (70*) ने पंजाब के खिलाफ लगातार 7वीं फिफ्टी लगाई। वे बेंगलुरू के खिलाफ भी लगातार 7 फिफ्टी लगा चुके हैं। दो टीमों के खिलाफ ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं।
ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच…
रन जरूरी- 11, बॉल बाकी- 6, बॉलर- मो. नबी
19.1 ओवर- सैम करेन ने दो रन लिए (रन बाकी- 9)
19.2 ओवर- करेन ने 2 रन लिए (रन बाकी- 7)
19.3 ओवर- करेन ने 1 रन लिया (रन बाकी- 6)
19.4 ओवर- राहुल ने चौका लगाया (रन बाकी- 2)
19.5 ओवर- राहुल ने 2 रन लिए
रिजल्ट- पंजाब ने 6 विकेट से मैच जीता
वॉर्नर ने लगाई नॉट आउट फिफ्टी
– टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गेल सिर्फ 16 रन बनाकर राशिद की बॉल पर आउट हो गए। इसके बाद राहुल और मयंक अग्रवाल (55) ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े।
– मयंक और मिलर (1) को संदीप ने आउट किया। पंजाब की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे। नबी की पहली तीन बॉल पर करेन ने पांच रन बनाए। चौथी बॉल पर राहुल ने चौका लगाया और 5वीं बॉल पर दो रन लेकर जीत दिला दी।
– इससे पहले पंजाब ने सधी हुई बॉलिंग की। डेविड वॉर्नर (70*) ने एक ओर से टीम को संभाले रखा। शंकर (26) और मनीष (19) ने उनका साथ दिया। आखिरी ओवर में दीपक हुड्डा ने 3 बॉल पर 14 रन बनाकर स्कोर 150 तक पहुंचा दिया।
राहुल बने 'मैन ऑफ द मैच'
– मैच में राहुल ने 53 बॉल पर 71* रन बनाए। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया। मौजदूा सीजन में यह राहुल का तीसरा अर्धशतक है। वे अब तक 217 रन बना चुके हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे तीसरे नंबर पर हैं। वे अब तक 19 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं।
मैच के बाद गेल का डांस
– मैच के बाद जब क्रिस गेल स्टेडियम के बाहर निकल रहे थे तो वहां टीम की जीत को लेकर ढोल बजाए जा रहा थे। जिसके बाद गेल भी खुद को नहीं रोक सके और ढोल की थाप पर डांस स्टेप्स करने लगे।
https://platform.twitter.com/widgets.js
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link