ब्रायन लारा ने की पृथ्वी शॉ की तारीफ, कहा- उनकी बल्लेबाजी में सहवाग की झलक दिखती है

[ad_1]


खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने पृथ्वी शॉ की तुलना विरेंद्र सहवाग से की। उन्होंने कहा, “पृथ्वी की बल्लेबाजी में सहवाग की झलक दिखती है।” दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी बल्लेबाजी के दौरान सहवाग की तरह ही गेंद को तेजी से कट मारते हैं और शॉर्ट आर्म पुल शॉट लगाते हैं। लारा ने उनके इसी तरह के शॉट सेलेक्शन की तारीफ की। पृथ्वी ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक छह मैच में 28.16 की औसत से 169 रन बनाए।

  1. 131 टेस्ट और 299 वनडे वाले लारा ने कहा, “पृथ्वी की बल्लेबाजी स्टाइल में मुझे सहवाग की झलक दिखती है। उसकी परिपक्वता बेहतरीन है।” पृथ्वी ने पिछले साल टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था।

  2. लारा ने कहा, “मैंने पिछले साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे खेलते देखा था। तब पृथ्वी ने काफी रन बनाए थे। भारतीय मैदानों पर युवा खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगता है। वह 19 साल का है, लेकिन दो आईपीएल में हिस्सा ले चुका है। वह पहले ही सीनियर खिलाड़ी बन चुका है।”

  3. पृथ्वी दो टेस्ट में अब तक 118.5 की औसत से 237 रन बना चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका चयन हुआ था। तब अभ्यास के दौरान उनकी एड़ी में चोट लगी थी, जिससे पृथ्वी को सीरीज से बाहर होना पड़ा था। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रहे थे।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      पृथ्वी शॉ और ब्रायन लारा।

      [ad_2]
      Source link

Translate »