BJP Manifesto 2019 / बीजेपी ने घोषणा पत्र किया जारी, ये हैं संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें

[ad_1]


नई दिल्ली. सोमवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ साथ राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरूण जेटली भी मंच पर मौजूद रहे। इस घोषणा पत्र में देश की 75वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए 2022 के लिए 75 संकल्प लिए गए जिन्हे पूरा करने का वादा भी सरकार की तरफ से किया गया है। बीजेपी ने किसानों, युवाओं और खासतौर से मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई वादे किए हैं। आइए आपको बताते हैं 10 बड़े संकल्प जो बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में लिए हैं।

ये हैं संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें

  • अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे
  • यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड को लागू करना, भारत में घुसपैठ को रोकने की कोशिश करना
  • सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को संसद के दोनों सदनों से पास करने का वादा भी किया गया है।
  • दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शुमार होने का लक्ष्य
  • बीजेपी ने राष्ट्र सर्वप्रथम की बात कहते हए कहा कि आतंंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का सशक्तिकरण करने का काम करेंगे।
  • तीन तलाक और निकाह हलाल जैसी प्रथाओं को खत्म करने के लिए एक विधेयक
  • सभी किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की योजना लागू करेंगे, 60 साल के बाद छोटे और खेतिहर किसानों के लिए पेंशन
  • पूरे देश में एक साथ चुनाव की व्यवस्था करने के लिए सर्वसम्मति बनाएंगे
  • -जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए हटाने की कोशिश करेंगे।
  • -1 लाख तक के क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है, उसपर 5 साल तक ब्याज नहीं लगेगा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बीजेपी ने घोषणा पत्र किया जारी

[ad_2]
Source link

Translate »