खेल डेस्क. स्पैनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड को 2-0 से हराया। बार्सिलोना के लिए लुईस सुआरेज ने 85वें और कप्तान लियोनल मेसी ने 86वें मिनट में गोल किया। मेसी लीग में सबसे ज्यादा 335 मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इकर कैसिलास को पीछे छोड़ दिया। दूसरी ओर, जर्मनी की फुटबॉल लीग बुन्देसलीगा में बायर्न म्यूनिख ने बोरूसिया डॉर्टमंड को 5-0 से शिकस्त दी। वह 63 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गया। वहीं, डॉर्टमंड 62 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
-
बार्सिलोना के होमग्राउंड कैम्प नाऊ में खेले गए मैच में एटलेटिको की शुरुआत खराब रही। टीम के स्टार स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा 28वें मिनट में ही मैच से बाहर कर दिए गए। उन्हें रेफरी जिल मंजानो के साथ बदसलूकी करने के कारम रेड कॉर्ड दिखाया गया।
-
पहले हाफ तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थी। दूसरे हाफ के शुरुआत में भी दोनों टीम गोल नहीं कर सकी, लेकिन 85वें मिनट में सुआरेज ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। उसके अगले ही मिनट में मेसी ने गोल दागकर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
-
इस जीत के साथ ही बार्सिलोना के 73 अंक हो गए। वह दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको से 11 अंक आगे हो गया है। 31 मैच में 60 अंक के साथ रियाल मैड्रिड तीसरे और 47 अंक के साथ गेटाफे की टीम चौथे स्थान पर है।
-
डॉर्टमंड के खिलाफ बायर्न की पांच शून्य की जीत में टीम के चार खिलाड़ियों ने गोल किए। रॉबर्ट लेवेंदोस्की ने 17वें और 89वें मिनट में गोल किया। वहीं, मैट हुमेल्स ने 10वें, जावी मार्टिनेज ने 41वें और सर्ज गनाब्री ने 43वें मिनट में स्कोर किया।