स्पोर्ट्स डेस्क (चेन्नई). IPL-12 के अपने 5वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से हराया। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 160 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। मैच में टर्निंग प्वॉइंट आखिरी के तीन ओवर रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने जहां 44 रन बनाए। वहीं पंजाब की टीम केवल 23 रन ही बना सकी और तीन विकेट भी गंवा दिए। दो विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए। पंजाब की इनिंग के दौरान 13वें ओवर में धोनी ने राहुल को रन आउट करने की कोशिश की। बॉल विकेट पर लग भी गई, लेकिन बेल्स नहीं गिरी। इसी वजह से राहुल को आउट नहीं दिया गया
धोनी ने बिना देखे स्टम्प पर मारी बॉल, क्रीज के बाहर थे लोकेश फिर भी बच गए
– ये घटना मैच के दौरान 12.3 ओवर में हुई, जब रविंद्र जडेजा की बॉल पर लोकेश राहुल ने प्लेट करते हुए रन दौड़ने की कोशिश की। बॉल स्टम्प के पास ही गई थी, इसलिए धोनी फुर्ती से बॉल की ओर लपके, जिसके बाद लोकेश को वापस क्रीज में लौटना पड़ा।
– लोकेश के क्रीज में लौटने से पहले ही धोनी ने पीछे देखे बिना बॉल को स्टम्प पर मार दिया, उनका निशाना बिल्कुल सही लगा और स्टम्प की लाइट भी जल गई। लेकिन फिर भी लोकेश को आउट नहीं दिया गया। दरअसल बेल्स नहीं गिरने की वजह से लोकेश आउट होने से बच गए।
ऐसा रहा मैच का रोमांच
– टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्रिस गेल (5) और मयंक अग्रवाल (0) को हरभजन ने दूसरे ओवर में आउट कर दो बड़ी सफलता दिलाई।
– 7 रन पर दो विकेट गिरने के बाद लोकेश राहुल (55) और सरफराज अहमद (67) ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े। टीम को आखिरी 4 ओवरों में 51 रन बनाने थे और उसके आठ विकेट बचे थे। लेकिन चेन्नई के बॉलर्स ने आखिरी ओवरों में शानदार बॉलिंग की। हरभजन के अलावा फास्ट बॉलर कगेलजिन ने भी दो विकेट लिए।
– इसके पहले चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने 54 रन बनाए। 100 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद धोनी (37*) अंबाती रायडू (21*) ने स्कोर 160 रन तक पहुंचाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link