चेन्नई-पंजाब के बीच मैच आज, चिदंबरम स्टेडियम पर 7 साल से नहीं जीत सके किंग्स

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 4 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला रात 8 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। चारों टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं। चेन्नई, पंजाब और हैदराबाद ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं। वहीं, मुंबई को दो मैच में सफलता हासिल हुई है।

चिदंबरम स्टेडियम पर पंजाब को पिछली जीत 2012 में मिली थी। उसके बाद उसने यहां दो मैच खेले। उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 11 में चेन्नई और 8 में पंजाब की टीम विजेता बनी। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। उसने चार मैच अपने नाम किए। वहीं, एक में उसे हार का सामना करना पड़ा।

ओपनर्स का फॉर्म चेन्नई के लिए चिंता का कारण
चेन्नई ने पिछले चार में से तीन मुकाबले जीत तो लिए, लेकिन टीम के लिए ओपनर्स का फॉर्म में नहीं होना चिंता का कारण बना हुआ है। अंबाती रायडू चार मैच में 8.50 की औसत से 34 रन ही बना पाए हैं। शेन वॉटसन ने इतने ही मुकाबलों में 15.50 की औसत से 62 रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन रायडू की जगह मुरली विजय को मौका दे सकती है।

विजय ने आईपीएल के 101 मुकाबलों में 2523 रन बनाए हैं। उनका औसत 28.52 का है। टीम को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं पा रहे हैं। रैना ने इस सीजन में 25.25 की औसत से 101 रन बनाए हैं।

लोकेश राहुल से पंजाब को उम्मीदें
पंजाब की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक ऑलराउंड खेल दिखाया है। उसके हर खिलाड़ी ने टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद क्रिस गेल के अलावा किसी अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। ओपनर लोकेश राहुल ने चार मैच में 91 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 71 नाबाद रहा है। बाकीके तीन मैच में वे केवल 20 रन ही जोड़ पाए। ऐसे टीम को उनसे बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी। पिछले मैच में आराम करने वाले गेल की वापसी हो सकती है। उन्होंने तीन मैच में अब तक 139 रन बनाए। वे टॉप-10 में शामिल पंजाब के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है :
चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन, डेविड विली।

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, अग्निवेश अयाची, सैम करन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, मोइसेस हेनरिक्स, सरफराज खान, मंदीप सिंह, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, दर्शन, निकोलस पूरन, लोकेश राहुल, अंकित राजपूत, सिमरन सिंह, एंड्रयू टाय, वरुण चक्रवर्ती, हार्डुस विलजोएन।

हैदराबाद vs मुंबई
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 मुकाबले खेले गए। इनमें से हैदराबाद की टीम 7 में जीती। मुंबई को पांच में सफलता मिली। राजीव गांधी स्टेडियम पर हैदराबाद-मुंबई के बीच छह मुकाबले हुए। इनमें सनराइजर्स चार में जीती और दो में हारी। मुंबई को पिछले चार साल से जीत नहीं मिली है। उसे पिछली जीत 2015 मिली थी। हैदराबाद ने रोहित शर्मा की टीम को पिछले तीन मुकाबलों में हराया है।

मुंबई के लिए रोहित-युवराज की फॉर्म चिंता का कारण
मुंबई ने इस सीजन में चार में से दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। इनमें टीम का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा है। कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन में अब तक वह छाप नहीं छोड़ पाए हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने चार मैच में 26.75 की औसत से 107 रन ही बनाए हैं। युवराज सिंह ने इतने ही मैच में 24.5 की औसत से 98 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से टीम के अन्य खिलाड़ियों पर दबाव आ जाता है। ऐसे में कोच महेला जयवर्धने दोनों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

सनराइजर्स की विलियम्सन पर रहेगी सबकी नजर
नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कमान संभालरखी है। उनके नेतृत्व में हैदराबाद को तीन में से दो मुकाबलों में जीत मिली। टीम प्रबंधन विलियम्सन के पूरी तरह फिट होने का इंतजार कर रही है। उन्होंने पिछले सीजन में 17 मैच में 735 रन बनाए थे। इस दौरान आठ अर्धशतक लगाए थे।

दोनों टीमें इस प्रकार है:
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, राहुल चाहर, बेन कटिंग, पंकज जायसवाल, इशान किशन, सिद्धेश लाड, इविन लेविस, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मैकक्लेनघन, अलजारी जोसेफ, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अंकुल रॉय, रासिख सलाम, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, आदित्य तारे, सूर्य कुमार यादव, जयंत यादव, क्विंटन डिकॉक।

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन।


मुंबई इंडियंस।


हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो।

[ad_2]
Source link

Translate »