नई दिल्ली. नवरात्र…यानि हिंदुओं का एक पवित्र और पावन त्यौहार जो 9 दिनों तक चलता है। और इन नौं दिनों तक होती है केवल मां दुर्गा की स्तुति। इन नौ दिनों में मां के अलग-अलग 9 रूपों के निमित्त व्रत किए जाते हैं। कई लोग पूरे नौ के नौ व्रत करते हैं तो कोई केवल 2 व्रत करके ही मां के प्रति अपने श्रद्धा भाव को दर्शाता है। नवरात्र पर्व पर अपनों को खास विशेज, इमेज भेजकर भी उन्हे नवरात्र की शुभकामनाएं दी जाती है। वही इसके अलावा नवरात्र के मौके पर लोग शुभकामनाओं भरे मैसेज भी अपनों के साथ साझा करते हैं। ये मैसेज आप अपने फोन या फिर सोशल मीडिया अकाउंट से अपनों को भेज सकते हैं और अपने परिजनों, दोस्तों, परिवारवालों तक अपने शुभ संदेश पहुंचा सकते हैं।
उसकी शरण में ये सारा जहां है
चरणों में उसके मेरा नमन है
हम सभी उसके चरणों की धूल हैं
मां-बेटे के ये रिश्ते अमूल्य हैं।
वो जगत की पालनहार है मेरी मां
वो संसार में मुक्ति का धाम है मां
हमारी श्रद्धा भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा का ही तो अवतार है मां।
Navratri Ke Bhajan / चैत्र नवरात्र पर सुनिए मां को समर्पित ये टॉप भजन, 6 अप्रैल से हैं नवरात्र
देवी के चरण आपके द्वार आएं
खुशियों की बारिश में सब नहाएं
दिक्कतें अब आपसे आंखें चुराएं
आपको नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं।
जीवन में हर मनोकामना हो पूरी
जो सोच रखी हो वो इच्छा हो पूरी
शीश नवा कर करें मां जगदंबा से विनती
देश दुनिया में शांति की उम्मीद हो पूरी।
माता रानी चली आपके द्वार
जगत जननी के देखो 16 श्रंगार
जीवन में आपको कभी ना मिले हार
सुख और समृद्ध रहे आपका परिवार
Chaitra Navratri WhatsApp Status / नवरात्र पर ये रखें अपना स्टेटस, सभी को दें ये शुभ संदेश
जीवन में हर लम्हा खुश रहें
मुश्किलें हों तो मां को याद करें
वो भक्तों पर दया करती है
आपके परिवार को आबाद करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link