नई दिल्ली. मां शैलपुत्री…यानि देवी दुर्गा का प्रथम रूप। नवरात्र के नौ दिनों में सबसे पहले दिन इन्ही देवी की आराधना की जाती है। कहा जाता है कि पर्वतराज हिमालय की बेटी होने के कारण ही इन्हे शैलपुत्री कहा गया। इनकी पूजा से मूलाधार चक्र जागृत हो जाता है। जिससे सुख, समृद्धि प्राप्त होती है। तभी तो इन देवी को अत्यंत शुभ फल देने वाली माना गया है।
यूं तो नवरात्र से पहले ही लोग इस पर्व की शुभकामनाएं अपनों को भेजनी शुरू कर देते हैं लेकिन अगर आप शैलपुत्री इमेजेस सर्च कर रहे हैं तो हम आपके लिए मां के इस रूप की बेहद ही शानदार शुभकामनाएं भरी तस्वीरें लेकर आए हैं ताकि आप अपनों के साथ ये शुभ संदेश साझा कर सके।
Chaitra Navratri WhatsApp Status / नवरात्र पर ये रखें अपना स्टेटस, सभी को दें ये शुभ संदेश
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link