IPL में अपनी टीम के लिए इतना लकी साबित हो रहा ये अनजान क्रिकेटर, जिस मुकाबले को खेलने उतरा वो नहीं हारी टीम

[ad_1]


स्पोर्ट्स डेस्क (नई दिल्ली). IPL-12 में गुरुवार की रात हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 129 रन बनाए थे, जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। नबी ने रबाडा की बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिला दी। हैदराबाद की टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत है। वहीं दिल्ली की तीसरी हार है। हैदराबाद की ओर से ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 28 बॉल पर 48 रन (9 चौके और 1 सिक्स) बनाए। जिसके बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

मो. नबी साबित हो रहे टीम के लकी चार्म

– हैदराबाद की ओर से इस मैच में अफगानी क्रिकेटर मो. नबी ने शानदार परफॉर्मेंस दी। बॉलिंग के दौरान जहां उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए, तो वहीं बैटिंग के दौरान 9 बॉल पर नाबाद 17 रन बनाए। टीम की ओर से विनिंग सिक्स भी उन्हीं ने लगाया।
– नबी हैदराबाद की टीम के लिए बेहद लकी साबित हो रहे हैं। इस क्रिकेटर ने SRH के लिए अबतक 7 मैच खेले हैं और इन सातों मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है। जिसके बाद उन्हें टीम का लकी चार्म बताया जा रहा है।
– साल 2017 में हुई IPL ऑक्शन के दौरान वे इस टूर्नामेंट में बिकने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बने थे। तब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस (30 लाख रु) पर खरीद लिया था। टूर्नामेंट के इस सीजन में उन्हें तीन मैच खेलने का मौका मिला था।
– इसके बाद जनवरी 2018 में हुई ऑक्शन के दौरान उन्हें एकबार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीद लिया। इस बार उन्हें 1 करोड़ रुपए की रकम मिली। साल 2018 IPL में उन्होंने दो मैच खेले थे।
– नबी ने अपने IPL करियर में अबतक 7 मैच खेले हैं, जिनमें 9 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 4/11 विकेट रही। उनका इकोनॉमी रेट 5.7 रन पर ओवर है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Nabi holds the best economy rate among fingerspinners who have bowled 100 or more balls in the IPL – 5.7 – and the second-best average – 15.22.


Nabi holds the best economy rate among fingerspinners who have bowled 100 or more balls in the IPL – 5.7 – and the second-best average – 15.22.


Nabi holds the best economy rate among fingerspinners who have bowled 100 or more balls in the IPL – 5.7 – and the second-best average – 15.22.


Nabi holds the best economy rate among fingerspinners who have bowled 100 or more balls in the IPL – 5.7 – and the second-best average – 15.22.

[ad_2]
Source link

Translate »