नई दिल्ली. चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) का पावन पर्व बस शुरू ही होने जा रहा है। यानि 9 दिनों तक तन और मन से केवल आदि शक्ति की ही आराधना की जाएगी। नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग 9 रूपों की आराधना की जाती है। हर जत्न किया जाता है मां को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने का। नवरात्र पर्व की हिंदू धर्म में खास मान्यता है। ये नौ दिन पूरी तरह से देवी दुर्गा को ही समर्पित होते हैं। लिहाज़ा इस खास मौके पर हम आपके लिए स्पेशल नवरात्र इमेज लेकर आए हैं।
इस तस्वीरों से दें अपनों को ये खास शुभकामनाएं
दैनिक भास्कर इस चैत्र नवरात्र आपके लिए मां दुर्गा की बेहद शानदार इमेज लेकर आया है जिन्हे आप सोशल मीडिया के जरिए अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं। तस्वीरों के जरिए नवरात्र विशेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप, ट्विटर और फेसबुक या मैसेज से अपनों को भेजी जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link