जिडान के दोबारा कोच बनने के 22 दिन बाद रियाल मैड्रिड हारा, वेलेंसिया 2-1 जीता

[ad_1]


खेल डेस्क. यूरोपियन फुटबॉल में बुधवार रात खेले गए बड़ी टीमों के मुकाबलों में जीत और हार दोनों नतीजे देखे गए। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी जीतीं। जबकि स्पेनिश लीग ला लिगा में रियाल मैड्रिड को हार का सामना करना पड़ा। 33 बार की ला लिगा चैंपियन रियाल मैड्रिड को वेलेंसिया ने 2-1 से हरा दिया। जिनेडिन जिडान के दोबारा कोच बनने के 22 दिन बाद ही रियाल को हार का सामना करना पड़ा।

रियाल अंक तालिका में 30 मैच के बाद 57 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। ईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने कार्डिफ सिटी को 2-0 से हराया। यह सिटी की सीजन के 25 घरेलू मैच में 23वीं जीत है। उसने सिर्फ दो मैच हारे हैं। वहीं चेल्सी ने ब्राइटन को 3-0 से हराया। यह चेल्सी की ब्राइटन पर लगातार 8वीं जीत है। चेल्सी ने ब्राइटन के खिलाफ 100% जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Real Madrid beaten 2-1 by Valencia in La Liga

[ad_2]
Source link

Translate »