कोलकाता-बेंगलुरु का मैच आज, सीजन में पहली जीत दर्ज करने पर कोहली की नजर

[ad_1]


खेल डेस्क. आईपीएल के 17वें मुकाबले में शुक्रवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। कोलकाता की टीम तीन में से दो मैच में जीत दर्ज कर चुकी हैं। उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में सुपर ओवर में हार मिली थी। दूसरी ओर, विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम का अभी तक जीत का खाता भी नहीं खुला है। टीम चार मैच खेली, लेकिन एक भी नहीं जीत पाई। कोहली की टीम इस मैच को अपने नाम कर पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। अंक तालिका मेंकोलकाता की टीम चौथे और बेंगलुरु 8वें स्थान पर है।

बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता का सक्सेस रेट 60%
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें कोलकाता की टीम ने 14 में जीत हासिल की। वहीं, बेंगलुरु सिर्फ नौ में ही जीत मिली। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो चार में कोलकाता नाइटराइडर्स ही जीती है। बेंगलुरु को पिछली जीत 2016 में मिली थी।

कोहली

बेंगलुरु में मेजबान टीम से ज्यादा मैच कोलकाता ने जीते
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 10 मैच हुए। इनमें छह कोलकाता और चार बेंगलुरु ने जीते। विराट की टीम को कोलकाता के खिलाफ इस मैदान पर पिछली जीत 2015 में मिली थी। उसके बाद तीन बार लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों टीमों के आंकड़े

टीम उच्चतम स्कोर न्यूनतम स्कोर
कोलकाता 222/3 vs बेंगलुरु (2008) 89/4 vs बेंगलुरु (2011)
बेंगलुरु 263/5 vs पुणे वॉरियर्स (2013) 82/10 vs कोलकाता (2008)

रसेल

दोनों टीमें इस प्रकार है:
बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पल्लीकल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेनरित क्लासेन, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी।

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, नीतीश राणा, निखिल नाइक, जोए डेनली, श्रीकांत मुंडे, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गुसन, हैरी गर्नी, केसी करियप्पा, यारा पृथ्वीराज।

अंक तालिका (05-04-2019, सुबह 8 : 00 बजे तक)

टीम मैच जीत हार टाई अंक
सनराइजर्स हैदराबाद 4 3 1 0 6
किंग्स इलेवन पंजाब 4 3 1 0 6
चेन्नई सुपरकिंग्स 4 3 1 0 6
कोलकाता नाइटराइडर्स 3 2 1 0 4
दिल्ली कैपिटल्स 5 2 3 0 4
मुंबई इंडियंस 4 2 2 0 4
राजस्थान रॉयल्स 4 1 3 0 2
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 0 4 0 0

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली।

[ad_2]
Source link

Translate »