ओलिंपिक क्वालिफायर राउंड-2 में भारत 2-0 से जीता, इंडोनेशिया को तीसरी बार हराया

[ad_1]


मांडाले (म्यांमार). भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी ओलिंपिक क्वालिफायर राउंड-2 में जीत के साथ आगाज किया है। टीम ने पहले मुकाबले में इंडोनेशिया को 2-0 से हराया। इस साल हमारी यह इंडोनेशिया को लगातार तीसरी जीत है। जनवरी में हुए दो इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में भी टीम इंडिया ने इंडोनेशिया को मात दी थी।

  1. मैच में शुरुआती मिनट में हालांकि भारतीय टीम कुछ दबाव में दिखी। 27वें मिनट में डेंगमेई ग्रेस ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा। दूसरे हाफ में रतनबाला और डेंगमई ने कई मौके बनाए। 67वें मिनट में डेंगमेई ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

  2. मैच के बाद कोच माएमोल ने कहा कि टीम ने अच्छी शुरुआत की है। हम इसे बचे दो मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे। टीम दूसरे मैच में 6 अप्रैल को नेपाल के खिलाफ उतरेगी। ग्रुप की चार टीमों से टॉप पर रहने वाली टीम ओलिंपिक क्वालिफाइंग राउंड-3 में जगह बनाएगी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      मैच जीतने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम।

      [ad_2]
      Source link

Translate »