हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया

[ad_1]


नई दिल्ली.आईपीएल के 16वें मैच में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली के ओपनर्स पृथ्वी शॉ और शिखर धवन क्रीज पर हैं। इससे पहले हैदराबाद ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली ने तीन बदलाव किए। उसने इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया को टीम में शामिल किया। हनुमा विहारी, हर्षल पटेल और आवेश खान को बाहर कर दिया।

इस सीजन में यह हैदराबाद का चौथा और दिल्ली का पांचवां मैच है। दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतने में सफल रही हैं। पिछले साल हैदराबाद और दिल्ली के बीच दो मैच हुए। दोनों ही हैदराबाद ने जीते था। 10 मई 2018 को हुए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। हैदराबाद ने 18.5 ओवर में एक विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

दोनों टीमें इस प्रकार है :

सनराइजर्स हैदराबाद :भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।

दिल्ली कैपिटल्स :श्रेयस अय्यर (कप्ताान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, संदीप लमिछने, इशांत शर्मा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार।

[ad_2]
Source link

Translate »