बोल्ट ने ऑटो को भी पीछे छोड़ा, 7 सेकंड में जीती रेस

[ad_1]


लीमा. आमतौर पर रेस खिलाड़ियों के बीच होती है, लेकिन पेरू में मंगलवार को एक अनोखी रेस हुई। यह रेस दुनिया के सबसे तेज एथलीट उसैन बोल्ट और टुकटुक (ऑटो) के बीच हुई, जिसे आठ बार के ओलिंपिक चैंपियन बोल्ट ने आसानी से महज 7 सेकंड में जीत लिया। 50 मीटर की यह रेस पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित की गई थी। रेस के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे बोल्ट जॉगिंग कर रहे हों। इस अनोखी रेस को देखने के लिए फर्राटा किंग के हजारों प्रशंसक पहुंचे थे। रेस जीतने के बाद बोल्ट ने अपना सिग्नेचर पोज ‘लाइटनिंग बोल्ट’ भी दिया। साथ ही प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

जमैका के बोल्ट के नाम 100 मी. और 200 मी. के वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 100 मी. रेस 9.58 सेकंड और 200 मी. रेस 19.19 सेकंड में पूरी की थी। उन्होंने तीन ओलिंपिक में 8 गोल्ड जीते थे। उन्होंने बीजिंग ओलिंपिक-2008, लंदन ओलिंपिक-2012 और रियो ओलिंपिक-2016 में ये गोल्ड जीते थे। वे 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। उन्होंने 2017 में लंदन में वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


टुक-टुक ऑटो से रेस लगाते उसैन बोल्ट।

[ad_2]
Source link

Translate »