मलेशिया ओपन के दूसरे दिन भारत की खराब शुरुआत, एचएस प्रणव पहले दौर में हारे

[ad_1]


कुआलांलपुर. मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को भारत की शुरुआत खराब रही। मेन्स सिंगल्स में भारतीय शटलर एचएस प्रणव को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। उन्हें थाईलैंड के सितथीकोम थाममासिन ने 12-21, 21-16, 21-14 से हराया। पहले दिन भारतीय शटलर समीर वर्मा भी पहले मेन्स सिंगल्स के पहले दौर में हार गए थे।

  1. प्रणव इस समय दुनिया के 21वें, जबकि थाममासिन 34वें नंबर के मेन्स शटलर हैं। प्रणव और थाममासिन के बीच यह तीसरा मुकाबला था। इसके पहले के दो मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक जीत हासिल की थी।

  2. थाममासिन के खिलाफ प्रणव ने आखिरी जीत 9 अप्रैल 2014 को सिंगापुर ओपन में हासिल की थी। तब भारतीय शटलर ने थाममासिन को 21-17, 14-21, 21-11 से हराया था।

  3. टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स में भारतीय चुनौती के तौर पर सिर्फ किदांबी श्रीकांत ही बचे हैं। उनका पहले दौर में इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा से होगा। किदांबी की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 7 और एहसान की 41वीं है।

  4. किदांबी और एहसान में अब तक 2 बार भिड़ंत हुई है। दोनों खिलाड़ी 1-1 बार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 13 अप्रैल 2017 को सिंगापुर ओपन में हुआ था।

  5. तब किदांबी ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 18-21, 21-19, 22-20 से हराया था। इससे पहले 16 जुलाई 2015 को चीनी ताइपे ओपन में एहसान ने किदांबी को 21-19, 21-18 से हराया था।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Badminton Malaysia Open Live News and updates: HS Pranav lost 1st Round

      [ad_2]
      Source link

Translate »