IPL में इस सीजन के 25% मैच पूरे, अबतक ऐसी है टीमों की परफॉर्मेंस, धोनी की चेन्नई कर रही कमाल तो फिसड्डी साबित हो रही विराट की टीम

[ad_1]


स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 14 यानी 25 प्रतिशत मैच पूरे हो चुके हैं। इस दौरान टूर्नामेंट में खेल रही 8 टीमों ने अब तक कुल 4769 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 161 बैट्समैन आउट हुए हैं। 4769 रन में से 2846 यानी 60% रन बाउंड्री (437 चौके और 183 छक्के) से बनाए गए हैं। सभी टीमें कम से कम 3-3 मैच खेल चुकी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स तीनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वो ऐसी इकलौती टीम है जिसने अपने सभी मैच जीते हैं। दूसरी कोई भी टीम कम से कम एक मैच जरूर हारी है।

बाउंड्री लगाने के मामले में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स…

– बाउंड्री से रन बनाने की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स नंबर वन है। उसके बल्लेबाजों ने 4 मैच में 75 चौके और 22 छक्के लगाए हैं। जिनसे उसने कुल 697 रन बनाए हैं। इस दौरान उसके 28 विकेट गिरे।
– बाउंड्री से रन बनाने के मामले में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद चेन्नई की टीम सबसे फिसड्डी है। उसके बल्लेबाज 3 मैचों में 34 चौके और 14 छक्के ही लगा पाए हैं।
– हार-जीत की बात करें तो चेन्नई की टीम ने अबतक अपने खेले सभी यानी तीनों मैच जीते हैं, तो वहीं पंजाब ने चार में से तीन, हैदराबाद ने तीन में से दो, कोलकाता ने तीन में से दो और दिल्ली ने भी चार में से दो मैच जीते हैं। राजस्थान और मुंबई को एक-एक जीत मिली है। वहीं बेंगलुरु ने चारों मैच हारे हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब टॉप स्कोरर

– किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4-4 मैच खेले हैं, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस ने 3-3 मैच खेले हैं। सबसे ज्यादा रन पंजाब की टीम ने बनाए हैं। उसने चार मैच में 717 रन बनाए। इस दौरान उसके 19 बल्लेबाज आउट हुए।

हैदराबाद ने 47+ रन प्रति विकेट की एवरेज से रन बनाए

– प्रति विकेट रन बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है। उसने 3 मैचों में 613 रन बनाए हैं। इस दौरान उसके 13 बल्लेबाज पवेलियन लौटे। यानी उसने 47.15 प्रति विकेट की औसत से रन बनाए।
– इस मामले में पंजाब की टीम 37.47 के एवरेज के साथ दूसरे और 36.63 के औसत से 586 रन बनाने वाली कोलकाता तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, चेन्नई की टीम चौथे नंबर पर है। उसने 33 रन प्रति विकेट के औसत से 396 रन बनाए हैं।

डेविड वॉर्नर 200+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज

– हैदराबाद के डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप पर हैं। वे 23 चौके और 10 छक्के की मदद से 3 मैच में 254 रन बना चुके हैं। इसमें उनकी एक सेन्चुरी और दो हाफ सेन्चुरी शामिल है।
– कोलकाता के आंद्रे रसेल के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के निकले हैं। रसेल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के की मदद से 3 मैच में 159 रन बनाए हैं। 198 रन के साथ हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो दूसरे नंबर पर हैं।

बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल हाइएस्ट विकेट टेकर

– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन उसके गेंदबाज युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं। चहल ने 4 मैच खेलकर 6.56 की इकॉनमी और 13.12 के औसत से 8 विकेट लिए हैं।
– चेन्नई के इमरान ताहिर 3 मैच में 6 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 5.20 की इकॉनमी और 8.66 के औसत से विकेट लिए हैं। राजस्थान के श्रेयस गोपाल, दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा ने 4-4 मैच में 6, जबकि चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने 3 मैच में 6 और किंग्स इलेवन पंजाब के सैम कुरन ने 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


After 14 matches of IPL 12 tournament team wise performance in this season


After 14 matches of IPL 12 tournament team wise performance in this season

[ad_2]
Source link

Translate »