पंजाब का दिल्ली से मैच आज, मोहाली में किंग्स के खिलाफ 9 साल से जीत नहीं पाए कैपिटल्स

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का 13वां मुकाबला सोमवार कोमोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह चौथा मुकाबला है। दिल्ली 3 में से 2 मैच जीतकर तालिका में दूसरे नंबर पर है। पंजाब भी 3 में से 2 मैच जीत चुकी है, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह चौथे नंबर पर है।

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं। इसमें दिल्ली ने 9 और पंजाब ने 13 जीते हैं। दोनों के बीच मोहाली में 6 मैच खेले गए हैं। इसमें दिल्ली सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। दिल्ली ने मोहाली में आखिरी जीत 13 मार्च 2010 को हासिल की थी। उसके बाद से उसने मोहाली में 4 मैच खेले, लेकिन एक में भी जीत हासिल नहीं कर पाई।

तटस्थ मैदान पर दोनों का सक्सेस रेट 50-50%

दिल्ली-पंजाब के बीच 6 मुकाबले तटस्थ स्टेडियम पर खेले गए हैं। इसमें दोनों ही टीमें 3-3 मैच जीतने में सफल रही हैं। दिल्ली ने पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम, दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं, पंजाब ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर दो और दक्षिण अफ्रीका के शेवरलेट पार्क पर खेले गए मैच जीते हैं।

पंजाब को घरेलू मैदान का मिल सकता है फायदा
रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली पंजाब ने पिछले मैच में घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को आसानी से हरा दिया था। उस मैच में उसके ओपनर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया।लोकेश राहुल ने न सिर्फ नाबाद 71 रन बनाए, बल्कि क्रिस गेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की। उसके बल्लेबाजों को इस मैच मेंभी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है।

पंजाब को पिछले मैच जैसी करनी होगी गेंदबाजी

बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों का भी प्रदर्शन संतोषजनक रहा। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए। वहीं, मुरुगन अश्विन 25 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। पंजाब को दिल्ली के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

पृथ्वी की आईपीएल में अपना पहला शतक बनाने पर नजर

दिल्ली की टीम भी जबरदस्त फॉर्म में है। उसने जिस तरह से अपना पिछला मैच सुपर ओवर में जीता वह काबिलेतारीफ था। टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 99 रन की पारी खेली। उनकी कोशिश होगी कि वे पंजाब के खिलाफ अपना शतक बनाएं। उनके अलावा शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और विकेटकीपर ऋषभ पंत के रूप में टीम के पास बढ़िया बल्लेबाजी क्रम है।

रबाडा को फिर निभानी होगी जिम्मेदारी

गेंदबाजों में टीम को सुपर ओवर में जीत दिलाने वाले कगिसो रबाडा पर फिर से बड़ी जिम्मेदारी होगी। रबाडा ने सुपर ओवर में आंद्रे रसेल को अपनी यॉर्कर का शिकार बनाया था। क्रिस मौरिस, हर्षल पटेल और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा भी टीम के बेहतरीन गेंदबाज हैं। हालांकि, पंजाब को उसके घर में हराने के लिए इन सभी को अहम भूमिका निभानी होगी।

दोनों टीमें :

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, अग्निवेश अयाची, सैम कुरन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, मोएसेस हेनरिक्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, करुण नायर, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केएल राहुल, अंकित राजपूत, सिमरन सिंह, एंड्रयू टॉय, वरुण चक्रवर्ती, हार्डुस विलजोएन।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), आवेश खान, बंडारू अयप्पा, अंकुश बैंस, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, संदीप लमिछने, मनजोत कालरा, अमित मिश्रा, क्रिस मोरिस, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, शेरफेन रूदरफोर्ड, जलज सक्सेना, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, हनुमा विहारी, नाथू सिंह।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian Premier League 2019: kxip vs dc kings XI punjab vs delhi capitals preview news & updates

[ad_2]
Source link

Translate »