मझगवां विस क्षेत्र के आदिवासी गांवों में जनता से रूबरू हुए सांसदसतना। आज गांव गांव गरीब कहने लगे हैं कि मोदी हमारा है, कांग्रेस तो इतने साल तक गरीबों को बेवकूफ बनाती रही। उक्त बातें सोमवार को विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के लालपुर, अठबरहि, उमदरी, चकर , भरगवां, कैलाशपुर, तुर्रा गोहानी, तागी पछीत, बरहटा, हिरौंदी व मझगवां में अपने जन सम्पर्क के दौरान भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी और सांसद गणेश सिंह ने कही। आदिवासी बाहुल्य गांवों में पहुंचे सांसद ने कहा कि आदिवासियों और गरीबों की चिंता सिर्फ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करते हैं। मोदी जी ने जो आपको पक्का मकान , शौचालय, रसोई गैस , राशन, जन-धन खाते जैसे सौगातें दीं हैं। यदि आप चाहते है कि इसी तरह मोदी जी गरीबों के हित में योजनाये चलाते रहें तो 6 मई को कमल की बटन दबाना है।कांग्रेस सिर्फ गरीबों का मजाक उड़ाती है। आगामी 6 मई को क्षेत्र की जनता सतना सीट को भारी बहुमत से मोदी को सौंप कर उनके काम के लिए धन्यवाद करेगी यह पूरा भरोसा है। सांसद सिंह ने कहा कि मोदी जी ने देश और जनता के लिए जो काम 55 माह में किये वे काम 70 साल में भी कांग्रेस की सरकारें नहीं कर पाई।जनता को धोखा दे रही कांग्रेसलोगों ने सांसद गणेश सिंह से पानी व बिजली नहीं होने की शिकायत की। कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि बिजली और कांग्रेस साथ साथ नहीं रहते।कांग्रेस की सरकार बनने के बाद फिर से गरीबों के घर दो तीन हजार के बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। जबकि शिवराज सिंह गरीबों और मजदूरों का बिजली बिल माफ करके गये थे। कांग्रेस सरकार जनता को सिर्फ धोखा देती है।कांग्रेस की खुली पोलसांसद ने कहा कि जन सम्पर्क के दौरान कई गांवों में गया लेकिन एक भी ऐसा किसान नहीं मिला जिसका कर्ज कमलनाथ सरकार ने माफ किया हो। किसानों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश है क्योंकि यह दावा किया गया था कि सरकार बनते ही 10 दिन के भीतर 2 तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। 100दिन बीत गये और कांग्रेस का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब किसानों के लिए 6हजार रूपए देने की योजना चलाई है लेकिन कमलनाथ सरकार किसानों की जानकारी नहीं दे रही।3 माह में जनता को भूले विधायक- गहरवारसांसद की जनसमपर्क सभाओं में क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने कहा कि पचास साल के राज में कांग्रेस ने मझगवां क्षेत्र को उपेक्षित रखा। मेरे विधायक बनने के बाद सांसद जी के सहयोग से गांव गांव सड़कें और तालाब बने, स्कूल खुले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक 3 माह में ही गरीबों को भूल गए। इस बार गलती मत करना। गणेश सिंह जी को फिर से विजयी बनाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।सिर्फ मोदी समझते हैं गरीबों का दर्द- शंकर दयालवरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी ने कहा कि गरीबो के लिए मोदी जी ने जो काम किया है वह पहली बार हुआ है।ग़रीबी में पैदा हुए मोदी जी ने गरीबों का दर्द समझा और यह संकल्प लिया कि उनका हक देकर रहेंगे।मोदी जी ने गरीबों को मफ्त में गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, पीएम आवास, शौचालय, 5 लाख तक के इलाज का प्रबंध किया है। आज गरीबों को सम्मान से जीने का हक मिला है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal