आईसीसी ने मनाया अप्रैल फूल डे: गर्मियों में हाफ-पैंट में गेंदबाजी कर सकेंगे, छक्के पर 12 रन मिलेंगे

[ad_1]


खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को क्रिकेट के नए नियमों की घोषणा की। इसके तहत टेस्ट में गेंदबाज गर्मियों में 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान होने पर हाफ-पैंट में गेंदबाजी कर सकते हैं। रात के सेशन में बल्लेबाजी के दौरान चौका लगाने पर आठ और छक्का लगाने पर 12 रन मिलेंगे। आईसीसी ने ट्वीट कर यह जानकारी भी दी कि टेस्ट में खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे उनका इंस्टाग्राम हैंडल लिखा होगा। दरअसल, आईसीसी ने क्रिकेट फैन्स को अप्रैल फूल बनाने के लिए झूठे नियमों की घोषणा की।

आईसीसी ने पहले ट्वीट में लिखा, “युवाओं में टेस्ट क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए हमने नए प्रयास शुरू किए हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से खिलाड़ियों की किट और टी-शर्ट पर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी दी जाएगी।”

https://platform.twitter.com/widgets.js

टॉस की परंपरा भी बदलेगी

उसने दूसरे ट्वीट में लिखा, “विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से टॉस की परंपरा में बदलाव होगा। सिक्के की जगह ट्विटर पर ऑनलाइन पोल से यह तय होगा कि पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी कौन करेगा।”

##https://platform.twitter.com/widgets.js

कमेंटटर्स स्लिप के पीछे खड़े हो सकते हैं

आईसीसी ने तीसरे ट्वीट में लिखा, “35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान होने पर टेस्ट के दौरान हाफ-पैंट में गेंदबाजी की जा सकती है।” चौथे ट्वीट के अनुसार, कमेंटेटर्स स्लिप के पीछे खड़े हो सकते हैं।

##https://platform.twitter.com/widgets.js

##https://platform.twitter.com/widgets.js

रन आउट करने पर दो विकेट मिलेंगे

आईसीसी ने पांचवें ट्वीट पर कहा, “एक कैच लेने के बाद फील्डिंग टीम को किसी अन्य खिलाड़ी को रन आउट करने पर दो विकेट हासिल कर सकते हैं।” छठे ट्वीट में उसने लिखा, “अब नो-बॉल को ‘फॉल्ट’ और डॉट बॉल को ‘ऐस’ कहा जाएगा। दोनों के इशारेभी टेनिस के इस नियम की तरह ही होंगे।”

##https://platform.twitter.com/widgets.js

>

##https://platform.twitter.com/widgets.js

रात के सेशन के दौरान रन दोगुने गिने जाएंगे

सातवें ट्वीट में आईसीसी ने लिखा, “डे-नाइट टेस्ट में रात के सेशन के दौरान रन दोगुने गिने जाएंगे। यह क्रिकेट को और ज्यादा रोमांचक बनाने में मदद करेगा।” इस नियम के मुताबिक, अगर बल्लेबाज एक रन बनाता है तो वह दो गिना जाएगा। चौका लगाने पर आठ और छक्का लगाने पर 12 रन मिलेंगे।

##https://platform.twitter.com/widgets.js

आईसीसी ने अप्रैल फूल से संबंधित आखिरी ट्वीट में लिखा, “अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में दो टीमों के बीच टाई होता है तो नतीजेअवे-रन के आधार पर होगा।”

##https://platform.twitter.com/widgets.js

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फोटो-आईसीसी ट्विटर हैंडल।


फोटो-आईसीसी ट्विटर हैंडल।

[ad_2]
Source link

Translate »