दुबई. ऑस्ट्रेलिया ने यहां के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार रात खेले गए 5 मैच की सीरीज के आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 20 रन से हरा दिया। उसने 5-0 से सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने 112.75 के औसत से 451 रन बनाए। वे पांच वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने।
फिंच ने वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा
फिंच ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा। वॉर्नर ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका में उसके खिलाफ पांच वनडे की सीरीज में 386 रन बनाए थे। हालांकि, तब उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का एक भी मैच नहीं जीत पाई थी और दक्षिण अफ्रीका ने 5-0 से सीरीज अपने नाम की थी।
28 रन के अंतर से जॉर्ज बेली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे में 69 गेंद पर 53 रन बनाए। यदि वे इस मैच में 28 रन और बना लेते तो वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते। अभी यह रिकॉर्ड जॉर्ज बेली के नाम है। बेली ने 2013 में भारत के खिलाफ 6 वनडे की सीरीज में 478 रन बनाए थे। हालांकि, उस सीरीज का एक मैच बारिश के कारण नहीं हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया था 328 रन का लक्ष्य
पांचवें वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 98, फिंच के 53, शॉन मार्श के 61 और ग्लेन मैक्सवेल के 70 रन के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 327 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से उस्मान शिनवारी ने 49 रन देकर 4 और जुनैद खान ने 73 रन देकर 3 विकेट लिए।
पाकिस्तान के सोहेल का शतक बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम हैरिस सोहेल के शतक के बावजूद 50 ओवर में 7 विकेट पर 307 रन ही बना पाई। सोहेल ने 129 गेंद पर 130 रन बनाए। उनके अलावा शान मसूद और इमाद वसीम ने 50-50 रन और उमर अकमल ने 43 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 3, जबकि केन रिचर्ड्सन, नॉथन लियोन, मैक्सवेल और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link