रसेल ने 1000 आईपीएल रन बनाने के लिए 548 गेंदें खेलीं, अन्य किसी के मुकाबले सबसे कम

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रविवार रात कोलकाता नाइटराइडर्स भले ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में मैच हार गई, लेकिन उसके बल्लेबाज आंद्रे रसेल के नाम एक उपलब्धि जरूर दर्ज हो गई। रसेल आईपीएल में सबसे कम गेंद में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 548 गेंदें खेलकर यह आंकड़ा छुआ, यानी 1000 रन के लिए करीब 11 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए।

रसेल ने आईपीएल में अब तक 53 मैच में 43 पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 7 बार नॉटआउट रहते हुए 185.06 की स्ट्राइक रेट से 1053 रन बनाए। इसमें उनके 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। वे अब तक 77 चौके और 83 छक्के लगा चुके हैं। यही नहीं, वे विपक्षी टीम के 49 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेज चुके हैं। वे एक बार मैच में 4 विकेट भी ले चुके हैं।

2012 में आईपीएल डेब्यू किया था

रसेल ने पहली बार 2012 में आईपीएल खेला था। तब उन्होंने 4 मैच में 47 रन बनाए थे। वे 2013 में 3 मैच में 11 और 2014 में 2 मैच में 2 रन ही बना पाए थे। उन्होंने 2012 और 2014 में 1-1 विकेट लिया था, जबकि 2013 में वे एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।

2015 में 190+ के स्ट्राइक रेट से बनाए थे326 रन

रसेल के लिए 2015 का आईपीएल खास रहा। उस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैच में 36.22 केऔसत और 192.89 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। हालांकि, 2016 में उनके प्रदर्शन में फिर गिरावट आई। उन्होंने 12 मैच में 26.85 केऔसत से 188 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.91 का रहा।

पिछले साल240+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए

रसेल ने पिछले साल आईपीएल में फिर अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 मैच में 3 बार नाबाद रहते हुए 28.72 केऔसत से 316 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 171 गेंदें खेलीं। इसके अलावा उन्होंने 13 विकेट भी लिए थे। इस साल उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं। इसमें वे 54.33 केऔसत और 243.28 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बना चुके हैं। तीन में दो मैच में वे मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।

28.11% गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया

रसेल ने अपने आईपीएल करियर में 569 गेंदें खेलीं हैं। इनमें उन्होंने 160 यानी 28.11 फीसदी बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया है। आईपीएल में टॉप ऑर्डर के किसी भी बल्लेबाज ने इस औसत से चौके-छक्के नहीं लगाए हैं। क्रिस गेल के आईपीएल में 4133 रन हैं। इसमें उनके 337 चौके और 302 छक्के शामिल हैं। उन्होंने इसके लिए 2,734 गेंदें खेली हैं। यानी वे भी 23.33 फीसदी बार ही गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा पाए हैं।

1000 रन और 50 विकेट लेने वाला 7वां खिलाड़ी बनने का मौका
रसेल आईपीएल में 50 विकेट के आंकड़े से एक विकेट दूर हैं। आईपीएल में अब तक 6 खिलाड़ी ही 1000+ रन बनाने के साथ-साथ 50 या उससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं। उनकी टीम कोलकाता का अगला मैच 5 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है। रसेल यदि उस मैच में एक विकेट ले लेते हैं तो वे इस लिस्ट में शामिल होने वाले 7वें खिलाड़ी होंगे। अब तक ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, इरफान पठान, शेन वॉटसन, इरफान पठान, जैक्स कैलिस और कीरोन पोलार्ड यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ी ले चुके हैं 1000+ रन और 50+ विकेट

खिलाड़ी रन विकेट टीम देश
ड्वेन ब्रावो 1383 140 चेन्नई सुपरकिंग्स वेस्टइंडीज
रविंद्र जडेजा 1827 96 चेन्नई सुपरकिंग्स भारत
शेन वॉटसन 3221 92 चेन्नई सुपरकिंग्स ऑस्ट्रेलिया
इरफान पठान 1139 80 अब किसी टीम में नहीं भारत
जैक्स कैलिस 2427 65 अब किसी टीम में नहीं दक्षिण अफ्रीका
कीरोन पोलार्ड 2509 56 मुंबई इंडियंस वेस्टइंडीज
आंद्रे रसेल 1053 49 कोलकाता नाइटराइडर्स वेस्टइंडीज

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Inian Premier League: Andre Russell played 548 balls to score 1000 runs, fastest of anyone

[ad_2]
Source link

Translate »