विराट किसी एक टीम के लिए 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का 7वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने 32 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। उनकी यह पारी बेंगलुरु को जीत दिलाने में तो नहीं सफल हो पाई, लेकिन विराट के नाम एक उपलब्धि जरूर जुड़ गई। विराट आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

5034 रन के साथ सुरेश रैना आईपीएल के टॉप स्कोरर

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना हैं। रैना ने 178 मैच की 174 पारियों में 34.24 की औसत से 5034 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल है। रैना ने ये रन दो टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए बनाए हैं।

रैना ने दो साल में गुजरात लायंस के लिए 841 रन बनाए थे

रैना 2008 से 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले। रैना ने 2016 और 2017 के दौरान गुजरात लायंस की ओर से 29 मैच खेले। इनमें उन्होंने 841 रन बनाए थे। ये रन उन्होंने 81 चौके और 23 छक्के की मदद से बनाए थे। वहीं, विराट टूर्नामेंट के पहले संस्करण यानी 2008 से अब तक सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले हैं।

विराट ने 165 मैच में पूरे किए 5000 रन

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले विराट को 5000 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 46 रन की जरूरत थी। विराट ने 165 मैच की 157 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की है। उनके अब 38.16 की औसत से 5000 रन हैं। इसमें 4 शतक शामिल हैं।

विराट सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर

विराट सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शेन वाटसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। वाटसन ने 119 मैच की 115 पारियों में 4 शतक लगाए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं। गेल ने 114 आईपीएल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 41.34 की औसत से 4093 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Inidan Premier League: Virat Kohli First batsmen who Scored 5000 runs for one Team

[ad_2]
Source link

Translate »