Priyanka Gandhi News Live / 29 मार्च को अयोध्या में रोड शो और नुक्कड़ सभा करेंगी प्रियंका गांधी, जानें, कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

[ad_1]


नई दिल्ली. 29 मार्च, 2019 यानि कि शुक्रवार का दिन काफी हलचल भरा रहने वाला है। क्योंकि शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अयोध्या पहुंचेंगी जहां उनके रोड शो और नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम तय है। उनका ये अयोध्या दौरा करीबन साढे पांच घंटे का रहेगा। कुमारगंज से रोड शो शुरू होकर अयोध्या के हनुमागढ़ी में खत्म होगा जहां प्रियंका पूजा प्रार्थना करेंगी। वही प्रियंका गांधी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी डॉ. निर्मल खत्री ने खुद कमान संभाल ली है और तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

ये रहेगा प्रियंका गांधी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

  • 11.15 – सिधौना में नुक्कड़ सभा
  • रोड शो – पूरब गांव गोकुला, तिवारी का पुरवा, हरदोईया होते हुए ग्राम अटका पहुंचेगा।
  • 11.45 – अटका (हरदोईया) बरगद पेड़ के नीचे नुक्कड़ सभा
  • रोड शो – धर्मगंज बाजार, आनंद नगर, खड़बड़िया मोड़, परसपुर, अरविंद नगर, पलिया लोहानी चौराहा, बलिया चौराहा, जमुरिया, उरुवा वैश्य और उसके बाद आदिलपुर पहुंचेगा
  • 12.45 – घनश्याम त्रिपाठी के संयोजन में आदिलपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन
  • रोड शो – रेवतीगंज चौराहा, जाका, परसोली, शाहगंज बाजार, भुलाई का पुरवा, उसरू चौराहा
  • 1.30 – नउवा कुआं पर संयोजन में नुक्कड़ सभा होगी आयोजित
  • रोड शो – रानी बाजार, सरियांवा चौराहा, मऊ शिवाला होते हुए सनबीम स्कूल, रायबरेली रोड, निकट रेलवे क्रॉसिंग मसीनिया
  • 2.40 – नवीन मंडी चौराहे पर होगा प्रियंका गांधी का स्वागत
  • रोड शो – नाका चुंगी, नाका हनुमानगढ़ी, मकबरा फ्लाईओवर से जीआईसी के फतेहगंज, सुभाष नगर, चौक, तोप वाली कोठी, कोतवाली नगर से रीडगंज चौराहा, रीडगंज आंख अस्पताल, एसएसवी इंटर कॉलेज मोड़, साहबगंज, रानोपाली, टेढ़ी बाजार, बिड़ला मंदिर होते हुए हनुमानगढ़ी तिराहा पर रोड शो का समापन होगा।
  • 4.30 – हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


शुक्रवार को अयोध्या में प्रियंका

[ad_2]
Source link

Translate »