खेल डेस्क. दुनिया की नौवें नंबर की फुटबॉल टीम स्पेन ने यूरो कप क्वालिफायर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। स्पेन ने माल्टा को 2-0 से हराया। यह स्पेन की माल्टा पर लगातार आठवीं जीत है। स्पेन की टीम 56 साल में माल्टा से कभी नहीं हारी है। उसने माल्टा के खिलाफ सभी 8 मैच जीते हैं। माल्टा के टकाली स्टेडियम में खेले गए मैच में स्पेन की ओर से अल्वारो मोराता ने 31वें और 73वें मिनट में गोल किए। मोराता के पिछले 6 मैच में 5 गोल हो गए हैं। मोराता ने स्पेन की ओर से 29 मैच में 15 गोल किए हैं। यह स्पेन की लगातार 13वीं अवे जीत है।
कप्तान सर्जियो रामोस ने स्पेन की ओर से सबसे ज्यादा 121 मैच जीतने के आइकर कैसिलास की बराबरी की। स्पेन ग्रुप एफ में 6 अंक के साथ टॉप पर है। ग्रुप एफ के अन्य मैचों में रोमानिया ने फेरोे आइलैंड को 4-1 से हराया। वहीं, स्वीडन और नॉर्वे ने 3-3 से ड्रॉ खेला। ग्रुप में स्वीडन दूसरे, रोमानिया तीसरे, माल्टा चौथे, नॉर्वे पांचवें और फेरो आइलैंड छठे नंबर पर है। अन्य मैचों मेंआयरलैंड ने जॉर्जिया को 1-0 और फिनलैंड ने आर्मेनिया को 2-0 से हराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link