स्पोर्ट्स डेस्क. IPL 2019 में सोमवार (25 मार्च) को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में जोस बटलर जिस तरीके से आउट हुए, उसे लेकर जबरदस्त विवाद हो गया है। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बटलर को अश्विन ने उस वक्त रन आउट कर दिया, जब वे बॉल डालने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए थे। आउट होने के इस तरीके को 'मांकडिंग' कहा जाता है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब अश्विन ने इस तरह से किसी बैट्समैन को रन आउट किया हो। 7 साल पहले हुए एक इंटरनेशनल मैच में भी उन्होंने एक बैट्समैन को इसी तरह आउट किया था, लेकिन तब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था और टीम की किरकिरी होने से बचा लिया था।
सचिन ने गलती करने से रोक दिया था…
– साल 2012 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक ट्राई सीरीज खेल रही थी। जिसकी तीसरी टीम श्रीलंका थी। सीरीज के दौरान 21 फरवरी 2012 को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच खेला गया था।
– इस मैच के 40वें ओवर में अश्विन ने इसी तरह नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े लाहिरू थिरिमाने को 'मांकडिंग' तरीके से रन आउट कर दिया था। इसके बाद तत्कालीन कप्तान वीरेंद्र सहवाग, अश्विन के साथ सेलिब्रेट भी करने लगे थे।
– ये बात टीम के सबसे सीनियर प्लेयर सचिन तेंडुलकर को अच्छी नहीं लगी। वे तुरंत सहवाग के पास पहुंचे और उन्हें अपील वापस लेने की सलाह दी। जिसके बाद सहवाग ने उनकी बात मानते हुए आउट होने की अपील वापस ले ली थी और बैट्समैन को वापस बुला लिया था।
– उस वक्त भी आर. अश्विन ने जो किया था वो नियमों के दायरे में था लेकिन इसके बाद भी खेल भावना दिखाते हुए मास्टर ब्लास्टर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था और भारतीय टीमकी किरकिरी होने से बचा लिया था।हालांकि उस वक्त अश्विन काफी युवा भी थे इसलिए इसलिए अपील के लिए उन्हें दोषी भी नहीं माना गया था।
इसलिए सचिन को कहते हैं जेंटलमैन
– 7 साल पहले हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सचिन, सहवाग और अश्विन नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस लिख रहे हैं कि इसलिए सचिन तेंडुलकर को जेंटलमैन और सच्चा स्पोर्ट्समैन कहा जाता है।
13वें ओवर में अश्विन ने बटलर को रनआउट किया था
– पंजाब और राजस्थान के बीच हुए मैच के दौरान 184 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल्स की टीम 69 रन पर खेल रहे बटलर की क्रीज पर मौजूदगी के चलते मजबूत नजर आ रही थी। अश्विन पारी का 13वां ओवर फेंकने आए। वे 5वीं गेंद फेंकते-फेंकते रूक गए और इसी दौरान बटलर क्रीज से आगे निकल गए। अश्विन ने उन्हें रनआउट कर दिया। इस तरह से आउट होने के बाद बटलर झल्लाहट में नजर आए। उनकी अश्विन से बहस भी हुई। यह मैच रॉयल्स 14 रन से हार गई।
https://platform.twitter.com/widgets.js
https://platform.twitter.com/widgets.js
बीसीसीआई ने भी बताया गलत
– अश्विन के आउट करने के तरीके से बीसीसीआई भी खुश नहीं है। इस मामले में IPL के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ट्वीट करते हुए नाखुशी जताई। उन्होंने लिखा, 'कप्तानों, मैच रेफरी के बीच मीटिंग हुई थी। यहां मैं भी आईपीएल चेयरमैन के तौर पर मौजूद था। यहां तय हुआ था कि अगर कोई नॉन स्ट्राइक बल्लेबाज गेंदबाजी के वक्त क्रीज से आगे निकल जाता है, तो उसे रनआउट नहीं किया जाएगा। यह खेलभावना के चलते तय हुआ था। जहां तक मुझे याद है आईपीएल के एक एडिशन की शुरुआत के वक्त यह मीटिंग कोलकाता में हुई थी। इसमें धोनी और कोहली भी मौजूद थे।'
क्रिकेटर्स ने अश्विन की निंदा की
शेन वार्न : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने कहा- रविचंद्रन अश्विन से कप्तान और व्यक्ति के तौर पर बेहद निराश हुआ हूं। सभी कप्तान आईपीएल वॉल पर हस्ताक्षर करते हैं और खेल भावना से मुकाबले पर सहमत होते हैं। अश्विन का गेंद फेंकने का इरादा बिल्कुल नहीं था। ऐसे में इसे डेडबॉल करार दिया जाना चाहिए। अब यह बीसीसीआई के ऊपर है, क्योंकि आईपीएल के लिए यह अच्छा नहीं है।
मोहम्मद कैफःभले ही अश्विन ने जो किया वह नियमों के अनुसार था लेकिन उन्हें खेल भावना दिखानी चाहिए थी. उन्होंने पिछली बार भी ऐसा ही किया था लेकिन तब कप्तान सहवाग ने अपील वापस ले ली थी।
इयान मॉर्गन: इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कहा- आईपीएल में जो देख रहा हूं, उस पर मुझे यकीन नहीं हो रहा है। जो युवा खिलाड़ी आने वाले हैं, उनके लिए ये बेहद खराब उदाहरण है। मुझे लगता है कि अश्विन को माफी मांगनी चाहिए।
माइकल वॉन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ने कहा- अगर बटलर को चेतावनी दी गई होती तो यह ठीक होता। अगर उन्हें चेतावनी नहीं दी गई और यह पहली बार ही था, तो मुझे लगता है कि अश्विन ने ठीक नहीं किया। देखते हैं कि अब ऐसा कितनी बार होता है।
दूसरी बार ‘मांकड़िंग’ हुए बटलर
– ये दूसरी मौका है जब जोस बटलर ‘मांकड़िंग’ हुए हैं। इससे पहले वे 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में मांकड़िंग हुए थे। उन्हें तब गेंदबाज सचित्र सेनानायके ने गेंद फेंकने से पहले चेतावनी भी दी थी, लेकिन वे फिर भी क्रीज से बाहर निकल गए थे। उस समय बटलर 21 रन पर खेल रहे थे और इंग्लैंड का स्कोर 199 रन था। श्रीलंका ने वो मैच 6 विकेट से जीता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link