बुडापेस्ट. वर्ल्ड कप रनरअप क्रोएशिया को यूरो कप क्वालिफायर में हंगरी से हार मिली। वर्ल्ड रैंकिंग में 52 नंबर पर काबिज हंगरी ने नंबर-4 क्रोएशिया को 2-1 से हराया। हंगरी के मैट पेटकई ने विजयी गोल किया। टीम को क्रोएशिया के खिलाफ 79 बाद जीत मिली है। हंगरी की टीम के दो मैच में तीन पॉइंट हैं। वह ग्रुप ई में तीसरे नंबर पर काबिज है। क्रोएशिया तीन पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है।
जर्मनी ने नीदरलैंड को हराया
ग्रुप सी के अपने पहले मुकाबले में जर्मनी ने नीदरलैंड को 3-2 से हराया। मैच के 90वें मिनट में जर्मनी के निको स्कल्ज ने गोल कर जीत दिलाई। जर्मनी के लिराय साने और सर्गेई गनाबरी ने भी गोल किए। नीदरलैंड के डी लाइट्स और मेम्फिस डिपे ने गोल किए।
हेजार्ड ने 100वें मैच में गोल कर बेल्जियम को जिताया
बेल्जियम ने साइप्रस को 2-0 से हराया। टीम ग्रुप आई में टॉप पर है। अपना 100वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे एडेन हेजार्ड ने 10वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। उनका यह 30वां इंटरनेशनल गोल है। इसके बाद 18वें मिनट में मिकि बैट्सहुऐई ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link