चेन्नई. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-12 के पहले मुकाबले में शनिवार रात भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया हो, लेकिन विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेपक स्टेडियम की पिच से नाखुश हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी पिच को लेकर अंसतोष जाहिर किया है।
धोनी ने कहा, ‘हम वाकई में हैरान थे कि विकेट इतना धीमा था। इसने मुझे 2011 में चैम्पियंस लीग के मुकाबले की याद दिला दी। विकेट निश्चित तौर पर बेहतर होना चाहिए, ओस पड़ने के बाद यहां गेंद बहुत घूम रही थी।’
टॉस जीतना आपके हाथ में नहीं : धोनी
धोनी ने कहा, ‘80, 90, 100 वास्तव में बहुत कम स्कोर है। यदि स्पिनर्स की अच्छी लाइन-अप है तो आप विपक्षी टीम के लिए बड़ी परेशानी पैदा कर सकते हैं। हमें भी रन बनाने की जरूरत है। हमारी बल्लेबाजी मजबूत है। टॉस जीतना आपके हाथ में नहीं है, इसका मतलब है कि हमें पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी कुछ भी करनी पड़ सकती है।’
140 के आसपास का लक्ष्य मिलने की उम्मीद थी
उन्होंने कहा, ‘वास्तव में हम विकेट को लेकर ज्यादा निश्चित नहीं थे। हमने यहां पर अभ्यास मैच भी खेला था लेकिन यह वैसा विकेट नहीं है जैसाकि उस मैच में था। मुझे इस विकेट पर 140 के आसपास का स्कोर बनने की उम्मीद थी।’ उन्होंने कहा, ‘इस विकेट को जल्दी बेहतर बनाना होगा, नहीं तो हमारे लिए भी मुश्किल हो सकती है। दूसरी टीमों के पास भी अच्छे स्पिनर्स हैं। यह ऐसी पिच नहीं जिसे आगे के मुकाबलों में देखना चाहेंगे।’
ज्यादा लक्ष्य होने पर हमारे लिए दिक्कत होती : रायडू
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 28 रन की पारी खेलने वाले अंबाती रायडू ने कहा, ‘इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। अगर लक्ष्य में 30-40 रन और होते हमारे लिए भी जीत आसान नहीं होती।’
विकेट देखने में ठीक दिख रहा था : विराट
कोहली ने कहा, ‘यह विकेट देखने में बेहतर लग रहा था। हमारे लिए 140-150 का स्कोर बेहतर रहता। शुरुआत में इसने बहुत परेशान किया, लेकिन यहां किसी भी टीम को बल्लेबाजी में दिक्कत पेश आती।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link