लंदन. इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर का नया फुटबॉल स्टेडियम ‘टॉटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम’ बनकर तैयार हो गया है। स्टेडियम लंदन में है। इस स्टेडियम में 62 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं। ये दर्शक क्षमता के लिहाज से ब्रिटेन का तीसरा सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम है। पहले स्थान पर वेंबले स्टेडियम (90 हजार) और दूसरे पर ओल्ड ट्रैफर्ड (76 हजार) है। 1899 से लेकर 2017 तक लंदन का ही व्हाइट हार्ट लेन स्टेडियम टॉटेनहम का होम ग्राउंड हुआ करता था।
स्टेडियम में एब्सट्रैक्ट आर्ट और रेस्ट्रोबार बनाए गए
8 हजार करोड़ रुपए की लागत से नया स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है। स्टेडियम में ग्रासमास्टर टेक्नोलॉजी से घास लगाई गई है। टेक्नोलॉजी के जरिए मैदान की नेचुरल घास के बीच-बीच में आर्टिफिशियल घास के फाइबर लगाए जाते हैं। ये फाइबर नेचुरल घास की जड़ों को सामान्य से कई गुना तेजी से और ज्यादा गहराई तक फैलने में मदद करते हैं। इससे घास और मिट्टी मजबूत होती है। इस घास की उम्र 15 साल होती है। जबकि अन्य घास की 5 से 7 साल।
स्टेडियम में जो मैच होगा, वह लंदन में टेलीकास्ट नहीं होगा
इस स्टेडियम में पहला मैच 3 अप्रैल को टॉटेनहम और क्रिस्टल पैलेस के बीच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में जो भी मैच होगा, उसका लंदन में टेलीविजन ब्रॉडकास्ट नहीं किया जाएगा। ऐसा इसलिए, ताकि लोग स्टेडियम में जाकर मैच देखने के लिए प्रोत्साहित हों। हालांकि, लंदन से बाहर मैच का टेलीकास्ट किया जाएगा।
नए स्टेडियम का डाइनिंग हॉल पुराने स्टेडियम के नाम पर
टॉटेनहम के पुराने स्टेडियम का नाम व्हाइट हार्ट लेन था। अब नए स्टेडियम में बने भव्य डाइनिंग हॉल का नाम भी व्हाइट हार्ट लेन रखा गया है, ताकि पुराने स्टेडियम की यादें साथ जुड़ी रहें। इसके अलावा रेस्ट्रोबार का नाम भी फुटबॉल थीम पर ही रखा गया है- गोल लाइन बार। यह बार 65 मीटर लंबा है। फुटबॉल स्टेडियम के एरिना में मार्केट प्लेस, डिस्पेंसरी वगैरह की भी सुविधा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link