टेस्ट में नाम, जर्सी नंबर के साथ खेलने की मंजूरी, ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए फैसला लिया

[ad_1]


दुबई. अब टेस्ट मैचों में भी वनडे और टी-20 की तरह खिलाड़ियों की जर्सी पर उनका नाम और जर्सी नंबर लिखा रहेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए क्रिकेट के इस फॉर्मेट में ऐसे बदलाव को मंजूरी दी है।

  1. दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अगस्त में होने वाली एशेज सीरीज के लिए इस बदलाव को मंजूरी दी गई थी। अब आईसीसी ने सभी सीरीज में इसे लागू करने का मन बना लिया है।

  2. भारत को अब अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसमें खिलाड़ी ऐसी बदली हुई टेस्ट जर्सी पहने दिख सकते हैं। हालांकि, जर्सी का रंग सफेद ही रहेगा।

  3. आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फर्लाग ने बताया, ‘यह एक अगस्त से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ लागू होगा।’ चैम्पियनशिप 15 जुलाई से शुरू होकर 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी। फाइनल जून 2021 में होगा।

  4. ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने हाल ही में कहा था कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया था। उस पर आईसीसी बोर्ड की मुहर लगनी बाकी थी।

  5. हाल ही आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा था, ‘हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या टेस्ट चैम्पियनशिप रोमांच पैदा कर सकती है?’

  6. आईसीसी के सीईओ डेविड रिडर्सन ने कहा था, ‘उनके (मनोहर) कहने का मतलब था कि टेस्ट क्रिकेट ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक चाह रहा है। हां, कुछ प्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं हैं जो समय-समय पर होती हैं।’

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      ICC allows Test playing nations players to have names numbers on their jerseys

      [ad_2]
      Source link

Translate »