बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा, हरभजन ने कोहली को पवेलियन भेजा

[ad_1]


FULL SCORECARD पर क्लिक करें।

चेन्नई.इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ओपनर्स विराट कोहली और पार्थिव पटेल क्रीज पर हैं।

आरसीबी ने एबी डिविलियर्स, मोईन अली, शिमरॉन हेटमायर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के तौर पर चार विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। दूसरी ओर, चेन्नई ने टीम में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ीही शामिल किए। इनमें शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

चेन्नई सुपरकिंग्स :महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन,केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर,हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल,शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।

उद्घाटन मुकाबले में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने

आईपीएल में पहली बार दोनों टीमें उद्घाटन मैच में आमने-सामने हैं। वहीं पहली बार यह टूर्नामेंटवनडे वर्ल्ड कप से पहले हो रहाहै। 23 मार्च से होने वाले आईपीएल-12 का फाइनल 12 मई को होगा, जबकि वर्ल्ड कप के मुकाबले 30 से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में होने हैं। इस बार टूर्नामेंट का ओपनिंग सेरेमनीनहीं हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है।

आईपीएल के अब तक के 11 संस्करण में सीएसके और आरसीबी के बीच कुल 23 मुकाबले हुए हैं। इनमें से धोनी की अगुआई वाली चेन्नई 15 मैच जीतने में सफल रही है। वहीं, विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी 7 मैच ही जीत पाई। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


दीपक चाहर ने आईपीएल के 12वें सीजन का पहला ओवर किया।


टॉस के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली।


मैच शुरू होने से पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।


टॉस के बाद धोनी और कोहली।


जवागल श्रीनाथ इस मैच के रेफरी हैं।


मैच शुरू होने से पहले चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस और सैम बिलिंग्स।


मैच से पहले अभ्यास के दौरान हरभजन सिंह।


अभ्यास के दौरान कोच स्टीफन फ्लेमिंग से बात करते चेन्नई के मिशेल सैंटनर।



[ad_2]
Source link

Translate »