अस्ताना. 2020 में होने वाले यूएफा यूरो कप के क्वालिफायर मुकाबले शुरू हो गए हैं। पहले दिन दुनिया की 117वें नंबर की टीम कजाकिस्तान ने 40वें नंबर की टीम स्कॉटलैंड को 3-0 से हरा दिया। कजाकिस्तान के लिए यह जीत काफी बड़ी है, क्योंकि पिछले तीन क्वालिफाइंग इवेंट्स के 16 मैचों में वह सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है। पिछले साल वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग अभियान और नेशंस लीग में भी उसे हार का सामना करना पड़ा था।
यूरी पेर्तसुख ने गोलकर कजाकिस्तान का खाता खोला
मैच के छठे मिनट में ही मेजबान कजाकिस्तान के यूरी पेर्तसुख ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 10वें मिनट में यान वोरोगोवस्की ने गोल किया और स्कोर 2-0 से अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। हॉफ टाइम तक यही स्कोर रहा। 51वें मिनट में कजाकिस्तान के बख्तियार जायनुडिनोव ने गोल किया और टीम को 3-0 से आगे कर दिया। मैच में 4-3-3 के फॉर्मेशन से खेलने के कारण स्कॉटलैंड के मैनेजर एलेक्स मैकलीश को मैच के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
हॉलैंड ने बेलारूस को 4-0 से हराया, मेंफिस डीपे ने 2 गोल किए
पहले दिन के मुकाबलों में हॉलैंड ने भी बेलारूस को 4-0 से हरा दिया। मेंफिस डीपे हॉलैंड की जीत के हीरो रहे। मेंफिस ने मैच के पहले ही मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद 21वें मिनट में जॉर्जनियो ने भी गोल किया और हॉलैंड 2-0 से आगे हो गया। हॉफ टाइम तक यही स्कोर रहा। 55वें मिनट में मेंफिस डीपे ने पेनल्टी पर एक और गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। 86वें मिनट में वर्जिल वान जिक ने भी गोल कर बेलारूस की 4-0 से हार पक्की कर दी।हॉलैंड का अगला मैच रविवार को जर्मनी के खिलाफ होगा।
क्रोएशिया ने अजरबैजान को 2-1 से हराया
यूरो क्वालिफायर के पहले दिन कुल 10 मैच हुए। अन्य मैचों में नॉर्दर्न आयरलैंड ने एस्टोनियो को 2-0 से, क्रोएशिया ने अजरबैजान को 2-1 से, स्लोवाकिया ने हंगरी को 2-0 से, पोलैंड ने ऑस्ट्रिया को 1-0 से, मैकेडोनिया ने लताविया को 3-1 से, बेल्जियम ने रूस को 3-1 से, सिप्रस ने सैन मरीनो को 5-0 से हरा दिया। इजरायल और स्लोवेनिया का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
यूरो कप-2020 की 20 सीटों के लिए 55 टीमें क्वालिफायर मैच खेल रहीं
यूएफा यूरो कप अगले साल होना है। यूरो कप खेलने के लिए 55 टीमें क्वालिफायर राउंड से गुजरेंगी। इनमें से 20 टीमों को ही यूरो कप में एंट्री मिलेगी। अगले साल जून-जुलाई में कुल 12 देशों में यूरो कप के मैच खेले जाएंगे। लंदन के मशहूर वेंबले स्टेडियम में भी 7 मैच खेले जाएंगे। इनमें फाइनल, 2 सेमी-फाइनल, राउंड ऑफ-16 का एक मैच और 3 ग्रुप मैच शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link