नई दिल्ली. आज से 2 महीने क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि आज से हो रही है आईपीएल सीज़न 12 की धमाकेदार शुरूआत। आज पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा लेकिन आईपीएल 2019 की खास बात ये है कि इस बार कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। दरअसल, 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के प्रति शोक जताने के लिए आईपीएल 2019 में उद्घाटन समारोह नहीं किए जाने का फैसला लिया गया है। हालांकि एक सैन्य बैंड आज पहले मैच से पहले स्टेडियम में परफॉर्म ज़रूर करेंगे लेकिन इससे ज्यादा और कुछ नही होगा। आपको बता दें कि ये आईपीएल का 12वां सीज़न है जिसमें कुल 8 टीमें खेलेंगी। आज पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
शहीद सीआरपीएफ जवानों को दी जाएगी राशि
कहा जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी की पूरी धनराशि शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारवालों को दी जाएगी। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों ने भी अपने पहले मैच की फीस शहीदों के परिवारवालों को देने का फैसला लिया है।
23 मार्च- 12 मई तक चलेंगे मैच
IPL 2019 का आगाज़ आज यानि 23 मार्च से होगा और ये मैच 12 मई तक खेले जाएंगे। इस दौरान 8 टीमों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। दर्शकों के बीच आईपीएल को लेकर खासा उत्साह है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link