Shaheed Diwas 2019 Images / शहीद दिवस आज, देखें क्रांतिकारी भगत सिंह से जुड़ी कुछ दुर्लभ तस्वीरें

[ad_1]


नई दिल्ली. भगत सिंह, राजगुरू और सुखदे‌व। इनके नाम तो आपने सुने ही होंगे। ये वो क्रांतिकारी थे जिन्होने अपनी पूरी जिदंगी देश के नाम की और बेहद छोटी सी उम्र में ही फांसी के फंदे को खुशी-खुशी चूम लिया। 23 मार्च, 1931 को लाहौर की जेल में तीनों को फांसी दी गई थी। यही कारण है कि इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। लिहाज़ा आज शहीद दिवस पर हम आपके लिए भगत सिंह से जु़ड़ी कुछ दुर्लभ तस्वीरें लाएं है जो आपने शायद ही देखी होंगी। इन तस्वीरों में भगत सिंह की ख़बरों से जुड़े न्यूज़पेपर कट आउट, घड़ी, उनकी कमीज़, उनके जूते शामिल हैं। आज शहीद दिवस के मौके पर पूरा देश आज़ादी के इन रीयल हीरो को याज कर रहा है। और दैनिक भास्कर भी इन शहीदों को सलाम करता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


भगत सिंह का ये पोस्टर तब का है जब उन्होने भूख हड़ताल की थी


भगत सिंह की ये घड़ी जिसे उन्होने अपने दोस्त जयदेव कपूर को दी थी


भगत सिंह की कमीज़


भगत सिंह का फांसी के बाद डेथ सर्टिफिकेट


भगत सिंह का डेथ वारंट


एसेंबली में बम फोड़ने के बाद हुई एफआईआर की कॉपी


वो बम जो एसेंबली में फेंका गया था लेकिन फटा नहीं


लाहौर की वो जेल जहां हुई थी भगत सिंह को फांसी


भगत सिंह की फांसी की खबर द ट्रिब्यून ने छापी थी

[ad_2]
Source link

Translate »