थकान से बचने के लिए कुछ मैचों में बाहर बैठ सकते हैं विराट कोहली

[ad_1]


चेन्नई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कुछ मैच में बाहर बैठ सकते हैं। ऐसा वे थकान से बचने और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट रखने के लिए कर सकते हैं। कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान हैं। यह पूछने पर कि क्या वे थकान से बचने के लिए टूर्नामेंट के एक-दो मैच में बाहर बैठ सकते हैं, विराट ने कहा, ‘हां, यह बड़ी संभावना है। क्यों नहीं?’

फिजियो का निर्देश मानना हमारी जिम्मेदारी : विराट

उन्होंने कहा, ‘यह खुद की जिम्मेदारी है। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे जहां तक संभव हो संबंधित लोगों को किसी भी चोट की सूचना दें और योजना के अनुसार काम करें।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों को स्मार्ट बनने के लिए कहा है। वे एक विशेष दिन कैसा महसूस करते हैं, इसकी जानकारी फिजियो को दें। अगर फिजियो खेलने को मना करते हैं तो उनकी बात का सम्मान करें।’

वर्कलोड मैनेजमेंट खिलाड़ियों पर निर्भर
यह पूछने पर कि क्या वर्कलोड से टूर्नामेंट पर कोई असर पड़ेगा, विराट ने कहा, ‘यह सब खिलाड़ियों के संतुलन बनाने पर निर्भर करता है। मैं निजी तौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए प्रेरित हूं।’ उन्होंने कहा,‘मुझे नहीं पता कि आईपीएल के दौरान भारतीय खिलाड़ी कितने प्रतिस्पर्धी या सहज होंगे। हर पेशेवर जानता है कि संतुलन कैसे बनाया जाए। आप एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने आप पर भरोसा जताया है।’

मैदान पर आपको अपना 120% देना चाहिए
विराट ने कहा, ‘जब आप खेलते हैं तो आपको 120 फीसदी देना होता है। मैं 70-80 फीसदी प्रदर्शन में विश्वास नहीं करता। मेरी यही मानसिकता है। मेरा भरोसा है कि लड़के इस पर गौर करेंगे। हालांकि, मैं उन्हें ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं करूंगा।’ विराट ने कहा कि उनकी टीम के घरेलू खिलाड़ियों की प्रतिभा तब दिखाई देगी जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


India skipper Virat Kohli says: he won’t mind sitting out one or two IPL matches

[ad_2]
Source link

Translate »