माइक ट्राउट ने एंजल्स टीम से 2960 करोड़ रु. का करार किया, किसी खेल में सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

[ad_1]


खेल डेस्क. अमेरिका के बेसबॉल खिलाड़ी माइक ट्राउट ने खेल की दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट किया है। 27 साल के माइक ने अमेरिकन बेसबॉल टीम एलए एंजल्स के साथ 2960 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट 12 साल के लिए है। इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद माइक को हर साल 247 करोड़ रुपए और हर हफ्ते औसतन 4.7 करोड़ रुपए मिलेंगे। माइक ने सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में मैक्सिको के बॉक्सर केनेलो अल्वारेज के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

अल्वारेज ने पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन की स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग सर्विस डीएजेडएन के साथ 2680 करोड़ रु. का करार किया था। ट्राउट अमेरिकन की मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) में दो बार मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए हैं। वे 7 बार एमएलबी ऑल स्टार टीम और 4 बार मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर नंबर-2 रह चुके हैं। उन्हें ‘रूकी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड मिल चुका है। वे 1065 मैच में 1187 हिट्स लगा चुके हैं।

कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में टॉप-10में सिर्फ एक बॉक्सर,नौ बेसबॉल खिलाड़ी

खिलाड़ी खेल राशि*
माइक ट्राउट बेसबॉल 2960
केनेलो अल्वारेज बॉक्सिंग 2680
ब्राइस हार्पर बेसबॉल 2260
जियानकार्लो स्टेनटन बेसबॉल 2230
मेनी मेकाडो बेसबॉल 2000
एलेक्स रोड्रिगेज बेसबॉल 1890
नोलान एरेनाडो बेसबॉल 1780
एलेक्स रोड्रिगेज बेसबॉल 1730
मिगुएल काबरेरा बेसबॉल 1700
रॉबिनसन केनो बेसबॉल 1650
अल्बर्ट पुजोल्स बेसबॉल 1650

(* राशि करोड़ रु. में)

बॉक्सर मेवेदर हर साल 1962 करोड़ रु. कमाते हैं, वे कमाई में नंबर-1 पर हैं
खिलाड़ियों के हर साल कमाई की बात की जाए तो अमेरिका के बॉक्सर फ्लायड मेवेदर नंबर-1 पर हैं। 2018 की फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार उनकी सालाना औसतन कमाई 1962 करोड़ रुपए है। अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी (765 करोड़) दूसरे और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (743 करोड़ रुपए) तीसरे नंबर पर हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बेसबॉल खिलाड़ी माइक ट्राउट।

[ad_2]
Source link

Translate »